Takht Kesgarh Sahib: पंज प्यारों ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब से जारी किया हुक्मनामा
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): तख्त श्री पटना साहिब के पांच ग्रंथी सिंहों द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब की कार्यकारिणी और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज को तनखाइया घोषित करने के लिए जारी हुक्मनामा के बाद आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब के पंज प्यारे साहिब ने नया हुक्मनामा जारी करते हुए तख्त श्री पटना साहिब के हुक्मनामे को शुरू से ही रद्द कर दिया है।
भाई करमजीत सिंह, भाई मुख्तियार सिंह, भाई गुरमीत सिंह, भाई सर्बजीत सिंह और भाई सोहनजीत सिंह सहित पंज प्यारे साहिबानों द्वारा जारी हुक्मनामे में उन्होंने कहा कि वीरवार को तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब के पंज प्यारे साहिबानों ने विशेष विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया है कि मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी द्वारा स्थापित श्री अकाल तख्त साहिब पांचों तख्त साहिबों में सर्वोच्च है।
श्री अकाल तख्त द्वारा जारी किए गए आदेश और फैसले पांचों तख्त साहिबों और पूरे सिख जगत पर लागू होते हैं। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जारी किए गए आदेशों और हुक्मों की अवहेलना करना और उन्हें चुनौती देना गुरु के सिद्धांतों और पंथक परंपराओं का उल्लंघन है। जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। श्री अकाल तख्त साहिब के 21 मई के आदेशों को तख्त श्री पटना साहिब से पंज ग्रंथी सिंह साहिबानों द्वारा चुनौती दी गई है। यह असंवैधानिक और अनधिकृत है।