जगन्नाथ यात्रा अपडेट: लकड़ी से बने रथों पर सवार होकर लौट रहे हैं भगवान जगन्नाथ

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 07:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि सबा जानते हैं कोरोना के चलते इस बार जगन्नाथ यात्रा बहुत बदलावों के अंतर्गत संपन्न हुई। जिसके अपडेट हम ने आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाए। बीते दिन यानि बुधवार को आई रिपोर्टस के अनुसार भगवान जगन्नाथ और उनके दिव्य भाई-बहन के रथों के लौटने का उत्सव जिसे पंरपरा के अनुसार बहुड़ा यात्रा के नाम से जाना जाता है, कड़ी सुरक्षा एवं कर्फ्यू के बीच शुरू हुआ। बता दें पहली बार इस दौरान श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को नहीं मिला। बता दें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यह समुद्र तटीय तीर्थ नगरी बंद है।
PunjabKesari, Lord Jagannath, Lord Jagannath Yatra, Celebration Of The Return Of Chariots, His Elder Brother Lord Balabhadra, Sister Goddess Subhadra, World Famous Rath Yatra, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu Teerth Sthal
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो प्रशासन ने लोगों से घरों पर रहकर ही टीवी आदि पर रहकर भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र और उनकी बहन देवी सुभद्रा के रथों के 12 वीं सदी के मंदिर लौटने की इस धार्मिक रस्म को देखने की अपील की है।
PunjabKesari, Lord Jagannath, Lord Jagannath Yatra, Celebration Of The Return Of Chariots, His Elder Brother Lord Balabhadra, Sister Goddess Subhadra, World Famous Rath Yatra, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu Teerth Sthal
बता दें विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा इस साल 23 जून को शुरू हुई थी। इस बार यह श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बिना ही आयोजित की गई, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने 22 जून को सिर्फ पुरी में इसकी अनुमति तो दे दी थी लेकिन साथ में यह शर्त भी लगा दी कि इसमें सीमित संख्या में सेवादार शामिल होंगे और कोई भीड़ नहीं लगनी चाहिए। 

PunjabKesari, Lord Jagannath, Lord Jagannath Yatra, Celebration Of The Return Of Chariots, His Elder Brother Lord Balabhadra, Sister Goddess Subhadra, World Famous Rath Yatra, Dharmik Sthal, Religious Place in india, Hindu Teerth Sthal
भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन संग अपनी वार्षिक नौ दिनों की यात्रा श्री गुंडीचा मंदिर में संपन्न करेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसा ये इनका जन्म स्थान है। बहुड़ा यात्रा के दौरान लकड़ी से बने रथों पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा तथा बलभद्र श्री मंदिर या श्री जगन्नाथ मंदिर लौट रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News