Srimad Bhagavad Gita: केरल के इस्लामी संस्थान में गीता और अन्य हिंदू ग्रंथों की पढ़ाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 08:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

त्रिशूर (केरल) (प.स.): केरल के त्रिशूर जिले के एक इस्लामी संस्थान ने अपने छात्रों के लिए तैयार किए ढांचागत पाठ्यक्रम में कक्षा 11 और 12 में मूल संस्कृत व्याकरण और भगवद् गीता के साथ-साथ अन्य हिंदू ग्रंथों को शामिल किया है। जून 2023 से नया पाठ्यक्रम लागू होगा। मलिक दीनार इस्लामिक कॉम्पलैक्स (एम.आई.सी.) द्वारा संचालित ‘द एकेडमी ऑफ शरिया एंड एडवांस स्टडीज’ (ए.एस.ए.एस.) हाल ही में हिंदू विद्वानों की मदद से अपने छात्रों को संस्कृत पढ़ाकर एक मिसाल पेश करने के लिए चर्चा में थी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

 संस्थान ने कहा कि यह निर्णय छात्रों में अन्य धर्मों के बारे में ज्ञान और जागरूकता पैदा करने के लिए लिया गया। संस्थान के समन्वयकों में से एक हाफिज अबूबकर ने बताया कि पहले का संस्कृत पाठ्यक्रम बहुत विस्तृत नहीं था। उन्होंने कहा कि अब आठ साल के पाठ्यक्रम के लिए एक सिलेबस है जो 12वीं से स्नातकोत्तर तक चलता है। अबूबकर ने कहा कि छात्रों के पास अब संस्कृत में डिग्री या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चुनने का भी विकल्प होगा।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News