Sri Venkateswara Swamy Temple: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 07:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

काशीबुग्गा (आंध्र प्रदेश) (प.स.): श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा के  वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से 8 महिलाओं और एक लड़के समेत कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। 

इससे पहले श्रीकाकुलम जिला कलैक्टर ने मृतकों की संख्या 10 बताई थी। श्रीकाकुलम के पुलिस अधीक्षक के.वी. महेश्वर रैड्डी ने बताया, “9 लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, उसकी मौत नहीं हुई है। 12 साल के एक लड़के की मौत हुई है। बाकी सभी मृतक महिलाएं हैं। ” 

काशीबुग्गा उपमंडल प्रभारी डी.एस.पी. लक्ष्मण राव ने बताया कि भगदड़ पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे काशीबुग्गा शहर के वेंकटेश्वर मंदिर में हुई। रैड्डी ने कहा कि हादसा सीढ़ियों के पास लगी लोहे की ग्रिल के गिरने से हुआ, जिसके बाद लोग डर गए और उन्हें लगा कि कुछ गिर रहा है। उन्होंने कहा, “घबराहट के कारण वे लगभग 6 फुट की ऊंचाई से गिर गए। भगदड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News