Sri Mata Vaishno Devi: 6वें नवरात्र पर 2.30 लाख श्रद्धालु पहुंचे मां भगवती के दरबार
punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 11:49 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): नवरात्र के चलते मां भगवती के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है जिसके चलते कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। आंकड़ों के अनुसार अब तक 2,29,661 श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है। रविवार को सूर्य देव की बादलों के बीच लुका-छुपी जारी रही जिसके चलते तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच श्रद्धालुओं के कदम भवन की ओर बढ़ते नजर आए। कटड़ा से सांझी छत के बीच चलने वाली हैलीकॉप्टर सेवा भी लगभग सुचारू रही।
Sri Mata Vaishno Devi: 6वें नवरात्र पर 2.30 लाख श्रद्धालु पहुंचे मां भगवती के दरबार
Chaitra Navratri Day 7: जीवन को मंगलमय बनाने के लिए आज करें मां कालरात्रि की पूजा
आज का राशिफल 15 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (15th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
Amarnath Yatra: श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आज से
लव राशिफल 15 अप्रैल - मेरी जवां धड़कनों में तेरी प्यास थी लगा यह तुझको देखके तेरी तलाश थी
Chaitra Navratri Parana: शास्त्रों के अनुसार इस तारीख व मुहूर्त पर करें नवरात्रि व्रत का पारण
Navratri: नवरात्रि के दौरान सपने में दिख जाएं ये चीजें तो समझ जाएं माता रानी हैं प्रसन्न
Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में झड़प, 5 घायल
पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार 5 नवरात्रों के दौरान 1.93 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। वहीं रविवार सुबह से ही यात्रा पंजीकरण कक्ष पर आर.एफ.आई.डी. हासिल करने वालों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। रविवार की शाम 10:00 बजे तक 36,661 श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण कक्ष से आर.एफ.आई.डी. लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान किया।
अर्द्धकुंवारी में महायज्ञ में गूंज रहे मंत्र
मां भगवती के जयकारों के साथ शतचंडी महायज्ञ के मंत्रों की गूंज भवन के माहौल को अधिक भक्तिमय कर रही है। वैष्णो देवी भवन की सजावट के साथ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले पड़ाव अर्द्धकुंवारी में भी भक्तों को सजावट काफी आकर्षित कर रही है। श्रद्धालु इस सजावट का आनंद लेते हुए गर्भ जून में दर्शन हेतु प्रवेश कर रहे हैं। वहीं, अर्द्धकुंवारी में भी जारी महायज्ञ में विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां डाली जा रही हैं जिसमें प्रदीप गुप्ता विशेष यजमान के रूप में हर नवरात्र पर उपस्थित रहते हैं।