आज से नहीं बजेगी शहनाइयां, लाखों रहेंगे कुंवारे
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 08:20 AM (IST)
जैतो (पराशर): 12 दिसम्बर की रात से शुक्र ग्रह अस्त होने जा रहा है और यह 1 फरवरी, 2026 तक इसी स्थिति में रहेगा। इस दौरान भारत में सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपने बच्चों की शादियां नहीं कर पाएंगे।
जाने-माने ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री ‘विद्यालंकार’ के पुत्र पंडित शिवकुमार शर्मा के अनुसार, प्रसिद्ध हिंदू धार्मिक पुस्तक’मुहूर्त चिंतामणि’ में कहा गया है कि जब बुध, शुक्र और बृहस्पति वक्री या अस्त होते हैं तो विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, देवी-देवताओं या तीर्थ स्थलों की पहली यात्रा, तालाब और कुएं खोदने और प्राण-प्रतिष्ठा जैसे शुभ और मांगलिक कार्य करना वर्जित है।
उन्होंने कहा कि अब लाखों कुंवारों को अपनी शादी की शहनाइयों के लिए 1 फरवरी, 2026 तक इंतजार करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपने बच्चों की शादियां केवल शुभ समय में ही करना चाहते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
