Sri Lakshmi Ganpati Vari Temple: कान में बोले शब्दों से बदल जाती है किस्मत, जानिए इस रहस्यमयी मंदिर की कहानी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 09:19 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Sri Lakshmi Ganpati Vari Temple: भारत में ऐसे कई मंदिर हैं, जिनकी मान्यताएं और रहस्य आज भी लोगों को हैरान करते हैं। इन्हीं में से एक है श्री लक्ष्मी गणपति वारी मंदिर, जहां भक्तों का विश्वास है कि अगर कोई अपनी मनोकामना भगवान के कान में कहे, तो उसकी किस्मत बदल जाती है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के बिक्कावोलु गांव में स्थित है। जहां गणेश जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने हर पाप धूल जाते हैं और जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं इस मंदिर की अनोखी परंपरा और प्रतिमा की खासियत के बारे में-

भक्त गणेश जी के कान में मांगते मन्नत
आंध्र प्रदेश के बिक्कावोलु गांव में स्थित गणेश जी के मंदिर में हर रोज भारी संख्या में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिलता है। श्रृंगार के बाद इस मंदिर में स्थापित भगवान विनायक के दर्शन और भी अद्भुत हो जाते हैं। लोग अपनी मनोकामना को गणेश जी के काम में कहते हैं। माना जाता है कि इच्छा पूरी होने के बाद भक्तों को दोबारा आकर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा करनी पड़ती है। यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर में स्थापित गणेश जी का मंदिर 1200 साल पुराना है और यहां पर विराजमान विनायक जी की मूर्ति का आकार धीरे-धीरे बढ़ता है।

कैसे करें दर्शन और पूजा
भक्त यहां आकर शांत मन से गणेशजी से अपनी समस्याएं कान में बोलते हैं। इसके बाद विशेष प्रार्थना और प्रसाद का आयोजन किया जाता है। स्थानीय लोग मानते हैं कि यह प्रक्रिया जीवन में खुशहाली, सफलता और समृद्धि लाती है। श्री लक्ष्मी गणपति वारी मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यहां का रहस्यमयी वातावरण और प्रतिमा की विशेष शक्ति भक्तों को अपनी ओर खींचती है।

