श्री राधा माधव मंदिर में गुप्त रूप से चढ़ाया गया करीब सवा लाख रुपए का सोने का हार

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sree Chaitanya Mahaprabhu Sree Radha Madhav Mandir: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में श्री राधा अष्टमी महा महोत्सव बड़े श्रद्धा पूर्वक और हर्षोल्लास से मनाया गया। संकीर्तन का प्रारंभ श्री केवल कृष्ण जी, श्री अमित चड्डा, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप और यांकील कोहली ने मंगलाचरण और गुरु वंदना से किया। राधा नाम संकीर्तन की ध्वनि से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। इसी बीच किसी श्रद्धालु ने गुप्त रुप से राधारानी के लिए करीब सवा लाख रुपए का सोने से बना हार भेंट किया।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

केवल कृष्ण जी ने बताया की राधा जी का प्राकट्य ब्रजमंडल के अंतर्गत रावल ग्राम में हुआ। राधा रानी के पिता जी श्री वृषभानु महाराज एक दिन यमुना जी के किनारे ध्यान में निमग्न थे। यमुना जी में एक बहुत बड़ा कमल का फूल बहता हुआ आया और वृषभानु महाराज के पास आकर रुक गया । वृषभानु महाराज ने उस फूल को उठाया और बाहर रखा। जैसे ही कमल का फूल बाहर रखा उसकी पंखुड़ियां खुल गई और बीच में एक सुंदर सी कन्या प्रकट हुई। वृषभानु महाराज के कोई संतान नहीं थी। उन्होंने महल में आकर उस कन्या को अपनी पत्नी कीर्तिदा सुंदरी की गोद में रख दिया। त्रिभुवन में उस कन्या के प्रकट होने से आनंद का वातावरण छा गया ।  इसलिए उस कन्या का नाम राधा हुआ। 

इस अवसर पर करतार सिंह, कपिल शर्मा, सनी दुआ, नीरज कोहली और रेवती रमन गुप्ता जी ने संकीर्तन के द्वारा सब को आनंदित कर दिया। 12:00 बजे राधा रानी जी का प्राकट्य कालीन अभिषेक हुआ। दूध, दही, घी, शहद, शक्कर और नारियल पानी से पुजारियों ने राधा रानी का अभिषेक किया। सभी भक्तों ने अभिषेक के बाद राधा जी के चरण दर्शन किए। वर्ष में एक बार ही आज के दिन राधा जी के चरण दर्शन होते हैं। अंत में राजेश शर्मा ने सभी के साथ मिलकर मन भूल मत जइयो राधा रानी के चरण और आज तो बधाई बाजे वृषभानु भवन में संकीर्तन किया । 

इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता, रेवती रमन गुप्ता, राजकुमार जिंदल, टी.एल गुप्ता, अजीत तलवार, चंद्रमोहन राय, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, गगन अरोड़ा, विकास ठुकराल, विजय सग्गड़, अजय अरोड़ा, संजीव खन्ना, ओम भंडारी, हेमंत थापर, तापस मानव, विजय मक्कड़, कृष्ण गोपाल, जगन्नाथ, अमरीश, गौर, माधव, नरेंद्र कालिया, रविंद्र भाखड़ी और अरुण गुप्ता उपस्थित थे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News