Kundli Tv- शरद पूर्णिमा: इस समय महालक्ष्मी आएंगी आपके घर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:55 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शरद पूर्णिमा की रात को कोजागरा की रात भी कहा जाता है अर्थात कौन जाग रहा है की रात। कहते हैं कि जो मनुष्य शरद पूर्ण‌िमा की रात में जागरण करके महालक्ष्मी और श्री हरि व‌िष्‍णु का पूजन, अराधना, भजन और कीर्तन करते हैं देवी लक्ष्मी उन्हें धन के साथ ही वैभव भी प्रदान करती हैं। शास्त्रों के अनुसार महालक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर सवार होकर रात को धरती का भ्रमण करती हैं। माना जाता है की वर्ष में कुछ खास ऐसी रातें आती हैं जब महालक्ष्मी अपने भक्तों पर धन की वर्षा करती हैं। उन्हीं खास रातों में है शरद पूर्णिमा की रात। आज मां लक्ष्मी अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर करती हैं। इतना ही नहीं, देवी साधकों को यश और कीर्ति भी देती हैं।
PunjabKesari
शरद पूर्णिमा बहुत सारे शुभ संयोग एक साथ लेकर आती है। कहा जाता है की इस दिन समुद्र मंथन हुआ था, उसमें से देवी लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था। इस दिन मां लक्ष्मी संग चंद्रमा के पूजन करने का विधान है। शरद पूर्णिमा इसलिए भी खास है क्योंकि देवी लक्ष्मी को दीपावली पर हमेशा के लिए अपने पास रखने की तैयारी शुरू हो जाती है। चांद की चांदनी अमृत किरणों की वर्षा करती है और देवी लक्ष्मी अपने भक्तों को बनाती हैं अपार धन-संपदा के मालिक।  इस दिन कुछ उपाय कर सकते हैं, आपकी हर इच्छा को पूरा। सूर्यास्त के बाद जब चांद की किरणें चारों और फैलती हैं, उस समय करें चंद्र देव और देवी लक्ष्मी को प्रसन्न।
PunjabKesari
रात 12 बजें तक अवश्य जागें, हरिनाम, भजन-कीर्तन करें।
PunjabKesari
चांद की पूजा सफेद पुष्पों से करें।
PunjabKesari
मां लक्ष्मी की पूजा पीले फूलों से करें।

फल और दूध का दान करें।
PunjabKesari
मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के आंगन में रंगोली सजाएं।
ज़रा-ज़रा सी बातों पर आप भी होते हैं बेइज्जत देखना न भूलें ये वीडियो (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News