Smile please: सफलता की ऊंचाइयों को छूने की इच्छा रखने वाले लोग इन बातों का रखें खास ध्यान
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 02:03 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Smile please: किसी की भी शांति भंग न करें अपनी तुलना किसी से नहीं करें। हर किसी का अपना पुण्य, पुरुषार्थ है। दूसरे को आगे बढ़ते देख जलना, कुढ़ना बंद करें, इससे हमारा अपना ही नुकसान होता है। आप भी दूसरों से आगे बढ़ने की कोशिश करें, क्या आपको किसी ने रोका है। परिवार, राष्ट्र, समाज की सेवा करें। आप भी यश कमाएं। -मुकेश मुनि
साइकिल चलाते थे, कब बाइक आ गई पता ही नहीं चला। जिस लड़के को पिता अपने कंधे पर बिठाते थे वह कब बड़ा हो गया, पता ही नहीं चला। जिंदगी बदल गई और हमें पता ही नहीं चला। पहले बीवी के साथ आपस में बातें करते थे, टाइम का पता ही नहीं चलता था। अब जब कभी बातें करने बैठते हैं तो बोलती है उधर जाकर बैठो। हम कब बूढ़े हो गए हमें पता ही नहीं चला। -राष्ट्रसंत चंद्र प्रभ
हर मुश्किल को अपने हौसले से पार करो। सपनों की ऊंचाइयों को छूने का इरादा रखो। सफलता आपके कदम चूमेगी। कभी हार मत मानो। संघर्ष के बाद आपकी जीत निश्चित है। कोशिश जारी रखो। -जया किशोरी