Smile please: मन पर लगे बुरे विचारों की मैल को इस तरह किया जा सकता है दूर

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Smile please: अपने मन को टटोलें- कार्लजंग का कहना है कि विजन को दिल में तलाशें। बाहर खोजने वाला सपना पाता है और अपने अंदर खोजने वाला जागता है। आप अपनी जिंदगी का जहाज उस दिशा में ले जा सकते हैं, जहां संतोष और शांति का निवास है।

PunjabKesari Smile please

भारतीय जनता देश को वैश्विक महाशक्ति में बदलने की क्षमता रखती है। ऊंचे उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भारत को अपने नागरिकों को प्रगति में समान भागीदार के रूप में शामिल करना चाहिए।   -डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

चेहरे पर दिन भर की धूल-मिट्टी पड़ती है, उसे साबुन से धोकर चेहरे को चमका लेते हैं। मन पर लगी बुरे विचारों की मैल तो प्रभु के नाम सिमरन से ही साफ कर सकेंगे। यदि मन साफ नहीं होगा तो वह चेहरे की सारी चमक मिटा देगा। 

PunjabKesari Smile please

भले ही पैसों से चेहरा चमकाने वाली दुकान अब हर मोहल्ले में खुल चुकी है, मन साफ न हो तो चेहरे की चमक चली जाती है।  -दर्शना भल्ला

PunjabKesari Smile please


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News