Vastu Tips For Students: पढ़ाई में मन न लगने का कारण वास्तु दोष तो नहीं ? जानें समाधान

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips For Students:  बच्चों की शिक्षा हर माता-पिता की पहली प्राथमिकता होती है लेकिन कई बार बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पाते, मन भटकता है, या वे पढ़ते तो हैं लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिलते। अगर आपके बच्चे भी ऐसे ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो यह सिर्फ शिक्षा का दबाव या रुचि की कमी ही नहीं बल्कि घर के वास्तु दोष का प्रभाव भी हो सकता है। वास्तु शास्त्र, जो कि भारत की प्राचीन स्थापत्य कला है के अनुसार घर की दिशा, कमरे की स्थिति और ऊर्जा का प्रवाह बच्चों की एकाग्रता, स्मरण शक्ति और शैक्षणिक प्रदर्शन पर गहरा असर डालते हैं। यहां जानेंगे कुछ प्रभावशाली वास्तु टिप्स जो बच्चों के पढ़ाई में मन लगाने और सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं।

PunjabKesari Vastu Tips For Students

पढ़ाई का कमरा किस दिशा में होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई का कमरा उत्तर-पूर्व , उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए। ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होती हैं और बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने में मदद करती हैं। दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में पढ़ाई का कमरा होने से आलस्य और अवसाद की भावना बढ़ सकती है।

स्टडी टेबल की दिशा
बच्चे जब पढ़ाई करें तो उनका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। यह मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता के लिए अनुकूल होता है। पश्चिम दिशा की ओर देखकर पढ़ने से बच्चे में उत्साह की कमी हो सकती है।

PunjabKesari Vastu Tips For Students

दीवार के साथ स्टडी टेबल न लगाएं
अक्सर लोग स्टडी टेबल दीवार से सटाकर रखते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह गलत है। टेबल के पीछे थोड़ी सी खाली जगह होनी चाहिए जिससे ऊर्जा का प्रवाह बना रहे। इससे बच्चों को मानसिक स्वतंत्रता महसूस होती है और वे अधिक रचनात्मक बनते हैं।

स्टडी टेबल पर क्या रखें ?
क्रिस्टल ग्लोब: यह वैश्विक दृष्टिकोण और ज्ञान बढ़ाने में सहायक होता है। इसे टेबल के उत्तर-पूर्व कोने में रखें।

पढ़ाई से संबंधित किताबें: जरूरत से ज्यादा किताबें या कागज़ टेबल पर इकट्ठा न करें।

लैंप: एक उचित रोशनी वाला स्टडी लैंप रखें, जिसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा जाए तो बेहतर होता है।

ईना की स्थिति
पढ़ाई के कमरे में आईना न हो तो बेहतर है, लेकिन अगर हो तो यह सुनिश्चित करें कि वह स्टडी टेबल के सामने न हो। आईना सामने होने से ध्यान भटकता है और ऊर्जा बंटती है।

PunjabKesari Vastu Tips For Students
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News