आज एक साथ लगेंगे 2 दुर्लभ नक्षत्र, आपकी हर Wish पूरी करेंगे ये उपाय

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 11:35 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज 3 जुलाई, बुधवार की प्रात: 6:36 तक आर्द्रा नक्षत्र था और इसके साथ-साथ द्वितीया तिथि की प्रात: 4:39 तक पुनर्वसु नक्षत्र भी रहने वाला है। कुल 27 नक्षत्र होते हैं जिनमें से आर्द्रा को छठा नक्षत्र कहा जाता है। आर्द्रा का अर्थ है- नमी। इसे आंखों में आने वाले अश्रुओं की नमी के साथ जोड़ा जाता है। आर्द्रा नक्षत्र की प्रतीक भी आंसू की बूंदें ही मानी जाती हैं। आर्द्रा नक्षत्र मिथुन राशि के अंतर्गत आता है और इन पर बुध ग्रह का स्वामीत्व स्थापित है। आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु हैं। आर्द्रा नक्षत्र में राहु से संबंधित कुछ विशेष उपाय करने से आपकी धन संबंधी सभी समस्याएं कम हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त पुनर्वसु नक्षत्र भी द्वितीया तिथि की सुबह 4:39 मिनट तक रहेगा। ये आकाशमंडल का सातवां नक्षत्र है। ये नक्षत्र बहुत सौभाग्यशाली है। अत: इस दौरान आप कुछ उपाय करके अपने दिल की हर मुराद भी पूरी कर सकते हैं।

PunjabKesari Nakshatra

मेष- सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ करें।

वृष- अपने पास हमेशा एक नागकेसर का फूल रखें।

मिथुन- गौशाला में अपनी क्षमता के अनुसार दान करें।

कर्क- नागकेसर के पेड़ को प्रणाम करने के बाद जल चढ़ाएं।

सिंह- बुध यंत्र अपनी वर्क प्लेस पर स्थापित करें।

कन्या- किसी भी धार्मिक स्थान पर सवा किलो मूंग की दाल का दान करें।

तुला- नागकेसर की सूखी लकड़ी से अपने घर के आग्नेय कोण अथवा दक्षिण-पूर्व दिशा में हवन करें।

PunjabKesari Nakshatra

वृश्चिक- मां दुर्गा को सुहाग का सामान भेंट करें, घी का दीपक जलाकर सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ करें।

धनु- अपनी बहन या बेटी को हरे रंग की कोई भी वस्तु भेंट करें। 

मकर- अपने मस्तक पर नागकेसर का तिलक लगाएं। 

कुंभ- पानी में मूंग भिगो कर जानवरों को डालें।

मीन- गुग्गल की धूप पूरे घर में दिखाएं।

PunjabKesari Nakshatra
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News