Shri Ram Mandir Abhishek Ceremony: पाकिस्तान के मुस्लिम व्यक्ति ने ब्रिटेन के रास्ते पाक-अधिकृत कश्मीर से अयोध्या भेजा पवित्र जल

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2024 - 08:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गुरदासपुर (विनोद): एक मुस्लिम व्यक्ति ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शारदा पीठ कुंड से पवित्र जल एकत्रित किया और इसे 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर अभिषेक समारोह में उपयोग करने के लिए कोरियर कंपनी के माध्यम से वाया ब्रिटेन भारत भेजा।

सीमापार सूत्रों के अनुसार शारदा कमेटी कश्मीर (एस.एस.सी.के.) के संस्थापक रविंदर पंडिता ने कहा कि 2019 पुलवामा आतंकवादी हमले व बालाकोट हवाई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच डाक सेवाओं के निलंबन के कारण पवित्र जल को घुमावदार मार्ग लेना पड़ा। शारदा पीठ पी.ओ.के. में शारदा कुंड का पवित्र जल तनवीर अहमद और उनकी टीम द्वारा एकत्रित किया गया। एल.ओ.सी. (नियंत्रण रेखा) के पार हमारे नागरिक समाज के सदस्य इसे इस्लामाबाद ले गए जहां से इसे यू.के. में उनकी बेटी मगरिबी को भेजा गया। उन्होंने कहा कि पवित्र जल को यूरोप और वापस उपमहाद्वीप की यात्रा करनी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News