Shri Raghunath Temple: तरुण चुघ ने श्री रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके देश की समृद्धि की कामना की
punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 08:34 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_7image_08_22_048765028shriraghunathtemple.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (विशेष): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज जम्मू में प्रसिद्ध श्री रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी थे। श्री रघुनाथ मंदिर में उन्होंने देश की शांति तथा समृद्धि की कामना की है।
चुघ ने कहा कि मंदिर में आकर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है। आज जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि उत्तर भारत से सबसे भव्य मंदिरों में से एक यह अद्वितीय वास्तुकला व अलौकिक आध्यात्मिकता का केंद्र है। प्रभु श्री रघुनाथजी से समस्त देशवासियों के सुख-सौभाग्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।