Shri Mata Vaishno Devi: सजावट ऐसी कि देखती रह जाएं आंखें, वैष्णो भवन में मां के आगमन की तैयारी जोरों पर
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 08:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shri Mata Vaishno Devi: भारी बारिश और भूस्खलन के कारण करीब तीन हफ्तों से शांत पड़ा कटड़ा कस्बा अब फिर से भक्तों की आवाज़ों और जयकारों से गूंजने लगा है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु एक बार फिर मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं। इस बीच, 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों के अवसर पर वैष्णो देवी भवन सहित अन्य पवित्र स्थलों को भव्य रूप से सजाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। भवन परिसर, अर्थकुंवारी मंदिर, भैरव घाटी और दर्शनी ड्योढ़ी समेत कई धार्मिक स्थानों को सजाने के लिए 300 से 400 कारीगरों की टीम दिन-रात जुटी हुई है।
देश-विदेश से आए फूल और फल कर रहे हैं सजावट को खास
इस वर्ष की सजावट को खास बनाने के लिए न केवल भारत बल्कि श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा और इटली जैसे देशों से विभिन्न प्रकार के फूल और फल मंगवाए गए हैं। इनसे भवन परिसर और अन्य स्थलों की सजावट को और भी दिव्य और आकर्षक बनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी 40 से 45 ट्रक फूल और 5 से 7 ट्रक फलों का उपयोग किया जाएगा। ये सजावट नवरात्रों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। कई भक्त ऐसे भी होते हैं जो खास तौर पर नवरात्रों के दौरान ही माता के दर्शन के लिए आते हैं।
25 वर्षों से सेवा में जुटे के.के. शर्मा का योगदान
इस पूरी सजावट का जिम्मा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य के.के. शर्मा के नेतृत्व में संभाला जा रहा है। के.के. शर्मा पिछले 25 वर्षों से माता के भवन को सजाने का कार्य करते आ रहे हैं और पहले भी वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं।
विशाल पंडाल और मूर्तियों से सजेगा धाम
भवन परिसर में विशाल पंडालों के निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। इसके साथ ही, विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी। अटका स्थल और कृत्रिम गुफाओं के प्रांगण को भी विशेष रूप से सजाया जा रहा है।
कारीगर पूरी कोशिश में हैं कि सजावट का काम समय से पहले पूरा कर लिया जाए, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां के दर्शन कर सकें।