Shri Koodal Azhagar Temple: कूडल अझगर मंदिर में चढ़ता है डोसे का प्रसाद

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Koodal Azhagar Temple in Madurai: कूडल अझगर मंदिर मदुरै का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। मंदिर में भगवान विष्णु और उनकी पत्नी देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मंदिर मूल रूप से पांड्यों के शासन के तहत बनाया गया और नायक तथा राय जैसे कुलों द्वारा इसमें संशोधन किए गए।

PunjabKesari Koodal Azhagar Temple in Madurai

Alagar kovil prasadam: मंदिर के गर्भगृह में चार भुजाओं वाली भगवान विष्णु की एक सुंदर मूर्ति है। देवी लक्ष्मी का मंदिर इसकी दक्षिणी दिशा में स्थित है। यहां भगवान को डोसे का भोग लगाया जाता है। भक्तों को भी प्रसाद के रूप में डोसा ही मिलता है। मंदिर की खूबसूरत नक्काशीदार खिड़कियों को औषधीय जड़ी-बूटियों से बने पेंट से सजाया गया है।

PunjabKesari Koodal Azhagar Temple in Madurai

Shri Koodal Azhagar Temple: भव्य और भारत में 108 दिव्य देशों में से एक, यह मीनाक्षी अम्मन मंदिर के पास स्थित है। मंदिर के मुख्य देवता विष्णु को यहां 3 अलग-अलग मुद्राओं में एक-दूसरे के बहुत करीब रखा गया है। अद्भुत शिल्प कौशल भक्तों को आकर्षित करता है।

PunjabKesari Koodal Azhagar Temple in Madurai


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News