Shri Kalki Dham: प्रधानमंत्री 19 फरवरी को श्री कल्कि धाम का करेंगे शिलान्यास
punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 07:53 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैतो (पराशर): प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री कल्कि धाम का शिलान्यास करने हेतु आमंत्रित करने के लिए श्री आचार्य प्रमोद कृष्णम को धन्यवाद दिया।
इस शिलान्यास समारोह का आयोजन 19 फरवरी को होगा। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद जी।”