Shree Jagannath Temple Puri: अब मंदिर में नहीं बजेगी मोबाइल की घंटी, जानिए पुजारियों पर क्यों लगा फोन चलाने का प्रतिबंध
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 07:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shree Jagannath Temple Puri: ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में अब अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और सेवादारों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय 20 सितंबर 2025 को छत्तीसा निजोग की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने की।
SJTA के मुख्य प्रशासक अरबिंद कुमार पाधी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले के पहले चरण में मंदिर परिसर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। आने वाले समय में यह नियम सेवादारों पर भी लागू किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आपात स्थिति या बेहद जरूरी संचार के लिए एक निर्धारित स्थान बनाया जाएगा, जहां अधिकारी जाकर मोबाइल का सीमित उपयोग कर सकेंगे। मंदिर परिसर में खुलेआम फोन चलाना अब पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि श्रद्धालुओं के लिए पहले से ही मंदिर में मोबाइल फोन और कैमरा जैसे उपकरण ले जाना मना है।
फोन पर रोक क्यों जरूरी थी?
हाल के वर्षों में देखा गया कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से मंदिर की शांति, अनुशासन और पवित्रता पर असर पड़ रहा था। अधिकारियों और कर्मियों द्वारा फोन चलाने से श्रद्धालुओं की आस्था भी प्रभावित हो रही थी। इसी कारण यह कड़ा लेकिन जरूरी कदम उठाया गया है, जिससे मंदिर परिसर में आध्यात्मिकता और अनुशासन दोनों बनाए रखा जा सके।