Shardiya Nvaratri 2022: जो लोग नहीं रख पाए व्रत करें ये उपाय, नहीं रहेंगे मां के प्यार से वंचित

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 03:56 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धार्मिक शास्त्रों के साथ ज्योतिष शास्त्र में भी नवरात्रि से जुड़ी कई तरह की जानकारी दी गई है। लगातार हम आपको नवरात्रि काल से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी बताते आ रहे हैं। इस कड़ी को न तोड़ते हुए अब हम आपको बताने जा रहे हैं नवरात्रि में किए जाने वाले कुछ खास उपाय जिसके बारे में कहा जाता है कि जो व्यक्ति नवरात्रि के दौरान इन उपायों को करता है उसको यकीनन देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। दरअसल ऐसे कई लोग होते हैं जो चाहकर भी नवरात्रि काल में माता के व्रत में नहीं कर पाते जिस कारण वो माता की कृपा से वंचित रह जाते हैं। तो आपको बता दें अगर आप भी इस नवरात्रि में माता के व्रतनहीं कर पाए तो आप इस दौरान आगे दिए गए कुछ खास उपाय कर सकते हैं। मान्यता है इन उपायों को करने से व्यक्ति मां की कृपा का पूरा हकदार बन पाता है। तो आइए जानते हैं क्या हैं नवरात्रि के ये खास उपाय-  
PunjabKesari Shardiye Navratri, Shardiye Navratri, Shardiye Navratri Upay, Shardiye Navratri Remedies, Navratri, Navratri 2022, Devi Durga, Devi Durga Upay, Durga Remedies, Navratri Upay, Jyotish Upay, Jyotish Upay of Navratri, Dharm
नवरात्रों में प्रतिदिन व्यक्ति को माता जी के मंदिर जाकर या फिर घर पर मां दुर्गा के सामने दीपक प्रज्वलित करके उनका ध्यान रखना चाहिए और दुर्गा स्त्रोत का पाठ करके अपने व अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना करनी चाहिए। इससे माता रानी प्रसन्न होकर आपके सभी कष्ट दूर करती है। 

इसके अलावा अगर आप नवरात्रि के व्रत नहीं रख रहे हैं तो नवरात्रों में माता रानी को साफ जल अर्पित करें। नवरात्रि के दौरान रोजाना इस काम को करने से मां दुर्गा जल्द व अति प्रसन्न होती है और मनोकामनाओं की पूर्ति करती है।

तो वही शास्त्र बताते हैं कि यदि आपने व्रत नहीं रखा है तो फिर भी नवरात्रों में सात्विक भोजन ही ग्रहण करें। इससे परिवार में खुशहाली आती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यदि आप व्रत कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी इस दौरान ब्रह्मचर्य का पूरा पालन करें।

धार्मिक दृष्टि के अनुसार, नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए मंदिर जाकर देवी को लाल रंग की पताका भेंट करें। ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना माता रानी पूर्ण करती हैं।
PunjabKesari Shardiye Navratri, Shardiye Navratri, Shardiye Navratri Upay, Shardiye Navratri Remedies, Navratri, Navratri 2022, Devi Durga, Devi Durga Upay, Durga Remedies, Navratri Upay, Jyotish Upay, Jyotish Upay of Navratri, Dharm

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

नवरात्रि में व्यक्ति को रोजाना मां के प्रिय चीजों का भोग अवश्य लगाना चाहिए। इससे आपके जीवन के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं।

मां की कृपा पाने के लिए नवरात्रों में एक पान में एक सुपारी, 2 लौंग, 1 सिक्का, 1 इलायची रख लें और इसे मां दुर्गा को अर्पित करें। निश्चित ही मां के आशीर्वाद से सभी कष्ट दूर होंगे।

कर्ज से निजात पाने के लिए नवरात्रि के दौरान मां को मखाने के साथ कुछ सिक्के अर्पित करें। इसके बाद इन्हें गरीबों या फिर जरूरतमंद को दे दें। मां प्रसन्न होंगी।

यदि आप नवरात्रि के नौ दिन व्रत नहीं रख सकते तो अष्टमी तिथि के दिन व्रत रखकर नवमी के दिन कन्या पूजन अवश्य करें। इससे सदा मां दुर्गा का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। और सभी काम सफल होंगे।
PunjabKesari Shardiye Navratri, Shardiye Navratri, Shardiye Navratri Upay, Shardiye Navratri Remedies, Navratri, Navratri 2022, Devi Durga, Devi Durga Upay, Durga Remedies, Navratri Upay, Jyotish Upay, Jyotish Upay of Navratri, Dharm
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News