इस महिला की करें Respect और भोजन में लाएं ये Effect, शनि करेंगे शुभ ही शुभ
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 07:15 AM (IST)

ऐसा नहीं है कि शनि हमेशा बुरा करते हैं। शनि न्याय के देवता माने जाते हैं। कहते हैं जो ‘जैसा करेगा, वैसा भरेगा’ शनि ही करवाते हैं। घर की महिला जातक के साथ सहानुभूति बरतें क्योंकि जिस घर में गृहलक्ष्मी रोती है उस घर से शनि की सुख-शांति व समृद्धि रूठ जाती है। महिला जातक के माध्यम से शनि प्रधान व्यक्ति का भाग्य उदय होता है। प्रस्तुत हैं शनि के बुरे प्रभाव को कम करने के कुछ दैनंदिन उपाय-
भोजन करते समय नमक कम होने पर काला नमक तथा मिर्च कम होने पर काली मिर्च का प्रयोग करें।
खाली पेट नाश्ते से पूर्व काली मिर्च चबाकर गुड़ या बताशे से खाएं।
शनिवार और मंगलवार को क्रोध न करें।
भोजन के उपरांत लौंग खाएं।
भोजन करते समय मौन रहें।
प्रत्येक शनिवार को सोते समय शरीर और नाखूनों पर तेल मसलें।
मांस, मछली, मद्य तथा नशीली चीजों का सेवन बिल्कुल न करें।
गुड़ व चने से बनी वस्तु का भोग लगाकर अधिक से अधिक लोगों को बांटना चाहिए।
उड़द की दाल के बड़े या उड़द की दाल, चावल की खिचड़ी बांटनी चाहिए।
प्रत्येक शनिवार को लोहे की कटोरी में तेल भरकर अपना चेहरा देखकर उसमें बत्ती लगाकर उसे शनि मंदिर में जला देना चाहिए।