Matangi Jayanti: मातंगी जयंती पर बनेंगे 3 शुभ योग, करें अपनी अभिलाषाएं पूरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:22 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Matangi Jayanti 2025: 10 महाविद्याओं में से 9वीं महाविद्या मां मातंगी का अवतरण वैशाख माह के शुक्ल तृतीया तिथि को हुआ था। इसी दिन हर साल मां मातंगी जयंती मनाई जाती है। मां मातंगी की पूजा के लिए इस तिथि का खास महत्व है। जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की कामना करते हैं तो अवश्य करें मां मातंगी का पूजन। मां मातंगी जयंती के साथ-साथ अक्षय तृतीया और अखा तीज का पर्व भी है। जो स्वयं सिद्ध मुहूर्त हैं।

Matangi Jayanti

Significance of Matangi Jayanti: शक्ति संगम तंत्र के अनुसार कालांतर में लक्ष्मी-नारायण कैलाश पर्वत पर शंकर-पार्वती से मिलने गये। लक्ष्मी-नारायण अपने साथ शंकर-पार्वती के लिए खाने हेतु मिष्ठान ले गए व उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किए। शंकर-पार्वती के मिष्ठान को खाते समय झूठा मिष्ठान नीचे धरती पर गिर गया। जिससे हरित वर्ण वाली दासी ने जन्म लिया जो मातंगी कहलाई।

महाविद्या मातंगी, मतंग मुनि की पुत्री रूप से जानी जाती हैं। देवी का घनिष्ठ सम्बन्ध जूठे भोजन पदार्थों से है, देवी तभी उच्छिष्ट चांडालिनी नाम से विख्यात हैं। मातंगी नील कमल के समान कांति युक्त हैं, तीन नेत्रों से युक्त इनहोने अर्ध चन्द्र को अपने मस्तक पर धारण किया हुआ है। देवी चार भुजाओं से युक्त हैं। दाहिने भुजाओं में वीणा व मानव खोपड़ी धारण करती हैं तथा बायें भुजा में खड़ग व अभय मुद्रा प्रदर्शित करती हैं। देवी के संग सर्वदा तोता पक्षी रहता है तथा ह्रीं बीजाक्षर का जप करता रहता हैं। देवी मातंगी के विशेष पूजन से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है, अभिलाषाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुखों की वृद्धि होती है।

Matangi Jayanti

When is matangi jayanti मातंगी जयंती कब है
वर्ष 2025 में मातंगी जयंती 30 अप्रैल को मनाई जा रही है। जिसका अक्षय तृतीया के साथ संयोग बन रहा है। यह दिन पूजा, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, शादी-विवाह और धार्मिक कार्यों के लिए बहुत शुभ है।

Matangi Jayanti

Auspicious yoga will be formed on Matangi Jayanti मातंगी जयंती पर बनेंगे शुभ योग
30 अप्रैल पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। सायं 4:18 से 1 मई को प्रातः 5:40 तक रवि योग रहने वाला है। सुबह से लेकर दोपहर 12:02 तक शोभन योग रहेगा।

Matangi Jayanti
Muhurta of Matangi Jayanti मातंगी जयंती का मुहूर्त
30 अप्रैल प्रातः 4:15 से प्रातः 4:58 तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा। निशिता मुहूर्त 30 अप्रैल की रात्रि 11:57 से 1 मई की रात 12:40 तक रहने वाला है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News