रंक से राजा बनना चाहते हैं तो पहले प्राप्त करें शनिदेव की कृपा
punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 11:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस तरह शनि की स्थिति कुंडली में खराब होने पर व्यक्ति राजा से रंक बन जाता है ठीक उसी प्रकार कहा जाता है कि अगर शनिदेव की स्थिति कुंडली में अच्छी हो तो व्यक्ति रंक से राजा भी बन सकता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एक बार जिस व्यक्ति पर शनि अपनी शुभ दृष्टि डाल देते हैं वह व्यक्ति अपने जीवन मेँ एक एक करके बुलंदियों को छूता जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है इसलिए इस दिन शनि देव की आराधना करना उचित माना गया है इसके अलावा हनुमान जी की पूजा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन शनिदेव से जुड़े छोटे-छोटे उपाय करता है उस पर शनिदेव अपनी कृपा करते हैं जिससे उस व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है यदि आप भी रंक से राजा बनना चाहते हैं तो आगे दिए गए उपायों को आज के दिन यानी शनिवार को जरूर आजमा के देखें।
यहां जानें शनिदेव के जुड़े सबसे सरल उपाय-
संभव हो तो शनिवार के दिन नीले वस्त्र धारण करें।
इस दिन शनि देव के मंदिर के साथ-साथ हनुमान मंदिर में भी जाकर हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए।
जितना हो सके शनि देव के इस मंत्र का जप करें-
मंत्र-
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
धार्मिक मान्यताएं है कि इस दिन हनुमान जी को बना हुआ पता चढ़ाने से शनि देव व हनुमान जी दोनों ही प्रसन्न होते हैं।
इसके अलावा हनुमान जी को लाल रंग के फूल अधिक प्रिय है इसलिए शनिवार व मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाने चाहिए इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।
शनिवार के दिन खाने में तिल का सेवन अवश्य करना चाहिए।
शनि मंदिर में नीले या जामनी फूल चढ़ाने से भी कुंडसी में शनि देव की स्थिति अच्छी होती है।
ध्यान रखें जब भी इस दिन घर से कैसे निकलें तो अपने साथ ही रुमाल जरूर रखें।