Shani Margi 2023-2024 : शनि होने वाले हैं मार्गी जानें, वृश्चिक राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 09:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani Margi 2023-24: आज बात करेंगे न्याय के देवता शनिदेव के बारे में। शनि वक्री अवस्था से मार्गी अवस्था में आ रहे हैं। ये वक्र अवस्था खत्म होगी 4 नवंबर को। शनि 17 जून को वक्री हुए थे और ये 4 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे। ये मार्गी अवस्था अगले साल 30 जून तक रहेगी। ये अवस्था सूर्य की चाल के ऊपर डिपेंड करती है। मंगल, शनि और गुरु ये आउटर सर्किल के प्लेनेट हैं। शुक्र और बुध सूर्य के करीब रहते हैं। वक्री अवस्था में कोई भी ग्रह बहुत तेजी से फल करता है। शनि दसवें और ग्याहरवें भाव के स्वामी होते हैं। शनि सबके लिए बुरे नहीं होते। जिन राशियों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती होती है, सिर्फ उनको ही दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा। तो चलिए बात करते हैं वृश्चिक राशि के बारे में।

Effect of Shani Margi on Scorpio वृश्चिक राशि पर शनि मार्गी का प्रभाव:
वृश्चिक राशि के जातक शनि की ढैया से गुजर रहे हैं। कुछ ज्योतिषियों के अनुसार ये बहुत खराब है लेकिन यदि आपकी कुंडली में शनि ने कुम्भ राशि में जाकर अष्टकवर्ग में अच्छे मार्क्स दिए हैं तो आपको इस गोचर का बुरा असर नहीं होगा। शनि जब चौथे भाव में हैं तो छठे को देखेंगे। छठा भाव रोग, ऋण और शत्रु का भाव है। बेवजह की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। अगर सेहत से जुड़ी कोई समस्या है तो उसे नजरअंदाज न करें। शनि की एक दृष्टि जा रही है दशम भाव के ऊपर। शनि की दृष्टि जहां जाती है, वहां के काम थोड़े स्लो हो जाते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी परफॉरमेंस थोड़ी सी कम हो जाएगी। कारोबार में थोड़ा सा ठहराव आ जाए। किसी की भी गरंटी नहीं लेनी है। शनि आपकी अपनी चाल ही सुस्त कर देते हैं, चुस्त होकर थोड़ा काम करें।

शनि की ढैया आपके ऊपर चल रही है तो उपाय जरूर करें:
इस मंत्र की 10 माला रोज करें। इसके अलावा ड्राइव करते समय, काम करते समय इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।

शनि मंत्र: ॐ शं शनैश्चराय नमः

शनिवार के दिन किसी भी काली वस्तु का दान कर सकते हैं। ध्यान रखें कि दान हमेशा संकल्प लेकर शाम के समय ही करें।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News