Sawan 2020: 1 महीने के लिए शिव जी के कंधों पर आ जाता है सृष्टि का भार

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 12:56 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कहा जाता है भोलेनाथ के भक्तों को यूं तो अपने इष्ट भगवान शंकर की आराधना करने के लिए किसी खास दिन की ज़रूरत नहीं होती परंतु एक महाशिवरात्रि तथा दूसरा सावन माह। इन दोनों का शिव भक्तों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। अब इनका इंतज़ार खत्म होने वाला है। इस माह की 6 तारीख़ यानि जुलाई की श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से पावन श्रावण का महीना शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है इस बार सावन का महीना पूरे 29 दिन का है। जिसका आरंभ और समापन सोमवार के दिन को ही होगा। ज्योतिषी बताते हैं कि सावन के माह में  11 सर्वार्थसिद्धि, 3 अमृतसिद्धि और 12 दिन रवियोग रहेंगे। जिसमें शिव जी की पूजा बहुत शुभदायी होगी।
PunjabKesari, Sawan 2020, Sawan, सावन 2020, सावन, भगवान शिव, Lord Shiva, Shiv ji, Sawan Start From 6 july, Vrat Or Tyohar, Fast and Festival, Hindu Dharm, Punjab Kesari
धार्मिक रूप से इस माह का अधिक महत्व है। प्रत्येक वर्ष इस दौरान भक्त दूर दूर से हरिद्वार व अन्य पावन नदियों का पावन जल भर शिव जी के प्राचीन मंदिरों के भीतर स्थापित शिवलिंगों का जलाभिषेक करते हैं। इसके अलावा इस माह का क्या महत्व क्या, इस दौरान रक्या करना चाहिए क्या नहीं, इस बार श्रावण में कितने सोमवार पड़ रहे हैं जानें के लिए पढ़े आगे। 

धार्मिक महत्व- 
पौराणिक किंवदंतियों के अनुसार श्रावण माह में भगवान धरती पर उतर आते हैं, क्योंकि इस चार्तुमास आरंभ होते ही भगवान विष्णु 4 माह के निद्रावस्था में चले जाते हैं। जिसके बादे सृष्टि का भार भगवान शिव के कंधे पर आ जाता है। तो वहीं अन्य मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने जब समुद्र मंथन के दौरान विष पान कर लिया था तो उनके गला उसके ताप से जलने लगा था इसलिए सभी देवी-देवताओं ने उनका गंगा जल से जलाभिषेक किया था, जिसके बाद से सावन में ये परंपरा प्रचलित हुई।  
PunjabKesari, Sawan 2020, Sawan, सावन 2020, सावन, भगवान शिव, Lord Shiva, Shiv ji, Sawan Start From 6 july, Vrat Or Tyohar, Fast and Festival, Hindu Dharm, Punjab Kesari
कहा जाता है इस माह में भगवान शिव की पूजा करने से जीवन की सभी समस्याओं से राहत मिलती है। खासतौर पर इस दौरान अगर दंपत्ति साथ में शिव पार्वती का पूजन करती है तो उनका वैवाहिक जीवन में आ रही मुश्किलें दूर होती है, जीवन मधुर होता है। अविवाहित लड़कियों की बात करें तो सावन के माह में व्रत रखने से मनचाहा वर मिलता है। 

5 सोमवार कब-कब 
पहला सोमवार - सोमवार, 06 जुलाई 2020
दूसरा सोमवार- सोमवार, 13 जुलाई 2020
तीसरा - सोमवार, 20 जुलाई 2020
चौथा - सोमवार, 27 जुलाई 2020  
पांचवां - सोमवार, 03 अगस्त 2020
PunjabKesari, Sawan 2020, Sawan, सावन 2020, सावन, भगवान शिव, Lord Shiva, Shiv ji, Sawan Start From 6 july, Vrat Or Tyohar, Fast and Festival, Hindu Dharm, Punjab Kesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News