Kundli Tv- 11 शनिवार करना होगा यह चमत्कारी उपाय, बेपनाह कैश पर करेंगे ऐश

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 01:46 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesariनवग्रह में शनि को न्यायाधीश का पद प्राप्त है। वे हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। राहु-केतु किसी भी व्यक्ति का भाग्य पलटने की क्षमता रखते हैं।कुंडली में शुभ योग होने के बावजूद इन तीन में से किसी भी एक ग्रह का अशुभ प्रभाव चल रहा है तो शुभ योग का प्रभाव शून्य मात्र रह जाता है। शनिवार का दिन शनि देव और राहु देव के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए बहुत खास है।  

PunjabKesari
ग्यारह नारियल जटा सहित कच्चे पानी वाले लें। फिर एक-एक नारियल दाएं हाथ से पकड़ें और दाएं कान की तरफ से बाईं ओर घुमाकर दोनों हाथ लगाकर ग्यारह बार जल में प्रवाहित करें। सवा किलो जौ काले कपड़े में बांधकर पोटली बनाएं। सवा किलो कच्चा कोयला काले कपड़े में बांधकर पोटली बनाएं। सवा किलो चना काले कपड़े में दो कोयले, दो कील बांधकर पोटली बनाएं। सवा किलो रांगा, लैड, सिक्का मिलाकर पोटली बनाएं, फिर श्रद्धापूर्वक स्नान करें। तदोपरांत उपरोक्त क्रमश: एक-एक वस्तु को सिर पर से नारियल की तरह घुमाकर श्रद्धापूर्वक जल में प्रवाहित करें। घुमाते समय राहु एवं शनि देव का नाम लेकर कहें ‘हे शनि देव और राहु देव, मेरी ग्रह पीड़ा निवृत्त हो जाए, मुझे सुख-शांति, धन-धान्य आदि की प्राप्ति हो।’ 

PunjabKesari
ये कार्य मैं आपकी प्रसन्नता के लिए कर रहा हूं। ऐसे ही हर वस्तु को सिर से घुमाते हुए प्रवाहित कर प्रार्थना करें। इसके बाद पुन: स्नान करें और हृदय से अपने कल्याण के लिए प्रार्थना करें तथा पहने हुए कपड़े, जूते, चप्पल, सबको घाट पर छोड़ दें और नए वस्त्र या धुले वस्त्र धारण करें। 

PunjabKesari
यह उपाय ग्यारह शनिवार करना होगा। यदि धनाभाव हो तो ग्यारह नारियल के बजाय एक नारियल ले लें और सवा किलो रांगे के बजाय सौ ग्राम रांगा रख लें और जौ, चना, कोयला सवा किलो ही रहेगा। यह प्रयोग करें और चमत्कारी लाभ देखें।

PunjabKesariKundli Tv- यहां मिलेगी चार्तुमास से जुड़ी हर एक जानकारी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News