Saturday Special: चंदन का ये उपाय बनाएगा आपके शनि ग्रह को strong
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 10:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Saturday Special: कर्म का फल देने वाले शनि जब अपनी प्रकोप भरी दृष्टि किसी के ऊपर डालते हैं, उसे जीवन में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नौकरी, व्यापार, सेहत और हर तरह की स्थिति शनिदेव के प्रकोप से डगमगाने लगती है लेकिन इसी के साथ शनिदेव एक ऐसे ग्रह भी हैं, अगर वे खुश हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन खुशियों और धन-धान्य से भर देते हैं। अगर आप भी शनिदेव को खुश करना चाहते हो या फिर कुंडली में शनि ग्रह को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो चंदन से जुड़े इन उपायों को करें-
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Sandalwood remedies चंदन के उपाय
Red sandalwood tilak लाल चंदन का तिलक
शनिदेव के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए।
Chant with sandalwood garland चंदन की माला से करें जाप
शनिदेव की अपार कृपा पाने के लिए चंदन की माला पर शनि मंत्रों का जाप करना चाहिए। शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। फिर वहीं आसन बिछाकर बैठ जाएं और कम से कम 1 माला जाप करें। ऐसा करना संभव न हो तो शनि मंदिर में जाकर इन मंत्रों का जाप करना चाहिए-
शनि मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
ॐ शं शनैश्चराय नमः।
ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥
ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।
Wear sandalwood beads पहनें चंदन की माला
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है तो उसे चंदन की माला पहननी चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से शनि दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
Use sandalwood root like this इस तरह करें चंदन की जड़ का इस्तेमाल
शनिदेव के दोषों से मुक्ति पाने के लिए नहाने के पानी में चंदन की जड़ डाल लें। ऐसा लगभग कम से कम 40 दिनों तक करना चाहिए।
Offer red sandalwood to the Hanuman ji संकटमोचन को चढ़ाएं लाल चंदन
शनिवार के दिन हनुमान जी से जुड़े उपायों को किया जा सकता है। अगर आप भी नौकरी या व्यापार की किसी समस्या से परेशान हैं तो शनिवार या मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते पर श्री राम लिखें और इसकी माला बनाकर अंजनी पुत्र को अर्पित कर दें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

आज मनाया जाएगा चहुंओर ज्ञान फैलाने वाले उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जी का प्रकाशोत्सव