Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया करें हल्दी का चमत्कारी उपाय, जल्द बनेंगे विवाह के योग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 01:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ और पवित्र तिथि मानी जाती है। यह तिथि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को आती है, और इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के किया जा सकता है। यह दिन सोने की खरीदारी, नए व्यापार की शुरुआत, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, विवाह और धार्मिक कार्यों के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। वर्ष 2025 में यह शुभ तिथि विशेष योगों और उपायों के कारण और भी महत्वपूर्ण हो जाती है विशेषकर उन लोगों के लिए जो विवाह में आ रही बाधाओं से परेशान हैं। इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे हल्दी की गांठ से आप अक्षय तृतीया के दिन एक आसान उपाय कर सकते हैं, जिससे जल्दी विवाह के योग बन सकते हैं और जीवन में प्रेम और स्थायित्व आ सकता है।

PunjabKesari  Akshaya Tritiya 2025

हल्दी की गांठ से विवाह के लिए उपाय
 

ज्योतिष शास्त्र में केले के पेड़ को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है, वहीं हल्दी को शुभता, सौभाग्य और विशेष रूप से विवाह के योगों को सक्रिय करने वाली दिव्य वस्तु कहा गया है। मान्यता है कि इस दिन केले के पेड़ में हल्दी की गांठ बांधने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं। यह उपाय विशेष रूप से उन जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिनके विवाह में देरी, सामाजिक बाधाएं या कुंडली दोष जैसे कारण अड़चन बनकर खड़े हैं।

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रेम, सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि उनकी कृपा से वैवाहिक जीवन में प्रेम, शांति और स्थिरता बनी रहती है। यदि किसी के विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हों या लंबे समय से रिश्ता तय नहीं हो पा रहा हो, तो ऐसे लोगों को अक्षय तृतीया के दिन हल्दी की दो गांठों को एक साथ पवित्र कलावे से बांधकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए। इस सरल उपाय से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन की शुरुआत सुखद व शुभ संकेतों के साथ होती है।

PunjabKesari  Akshaya Tritiya 2025

यदि विवाह में लगातार देरी हो रही है, तो अक्षय तृतीया के दिन एक खास उपाय बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। इस दिन हल्दी की एक गांठ लेकर उसे पीले धागे में लपेटकर शरीर पर बांधना शुभ फल देता है। पुरुषों को यह गांठ अपने दाहिने हाथ की ऊपरी भुजा पर बांधनी चाहिए, जबकि महिलाओं को इसे बाएं हाथ की ऊपरी भुजा पर धारण करना चाहिए। ऐसा करने से न केवल विवाह के योग बनने लगते हैं, बल्कि जीवन में सकारात्मकता और शुभता भी बढ़ती है। 

PunjabKesari  Akshaya Tritiya 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News