Sant Ravidas Jayanti: गुरु रविदास जयंती पर हरियाणा से स्पैशल ट्रेन चलाने की मांग

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़ (पांडेय): गुहला से जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पर कुरुक्षेत्र से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। ईश्वर सिंह ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार को भी दो स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए ताकि समाज के लोग वाराणसी में दर्शन करने जा सके।
 
ईश्वर सिंह ने कहा कि गुरु रविदास जयंती पर पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है, जो जालंधर से वाराणसी के लिए रवाना होगी। इसी तरह से हरियाणा सरकार को भी कुरुक्षेत्र से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News