Stock Market Astrology: उदय होंगे गुरु, बाजार की स्थिति में होगा सुधार
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 07:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकल में इस सप्ताह गुरु मिथुन राशि में उदय हो जाएंगे। गुरु 10 जून से अस्त स्थिति में थे, गुरु फाइनांस के कारक हैं और गुरु का उदय होना बाजार के लिहाज से अच्छा है लिहाजा हमें बाजार की स्थिति में थोड़ा सुधार होता हुआ नजर आएगा। हालांकि सप्ताह के आखिर में शनि के वक्री होने से पहले 10 और 11 जुलाई को बाजार में संभल कर कारोबार करना चाहिए और बाज़ार की चाल देख कर ही पोजीशन बनानी चाहिए।
7 जुलाई के दिन सोमवार को चन्द्रमा शनि के अनुराधा नक्षत्र में शुक्र के सामने गोचर करेगा लिहाजा मेटल, लग्जरी, रियल्टी कंपनियों के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी बन सकती है। 8 जुलाई को चन्द्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे और शुक्र के सामने रहेंगे और शुक्र इस दिन रोहिणी नक्षत्र में आ जाएंगे। इस दिन भी बाजार हरे निशान के साथ का रोबार करता हुआ नजर आ सकता है। इस दिन डिफेन्स, कॉपर, रियल्टी और मेनुफेक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
9 जुलाई को चन्द्रमा धनु राशि में गुरु और सूर्य के सामने गोचर करेंगे और केतु के मूला नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा इस दिन बाजार में पी एस यू सेक्टर की डिफेन्स कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। सोना और चांदी इस दिन भी तेजी के साथ कारोबार करते हुए नजर आएंगे।10 जुलाई को पूर्णिमा है और चन्द्रमा इस दिन शुक्र के पूर्व अषाढ़ा नक्षत्र में गुरु के सामने गोचर करेंगे।
इस दिन बैंक निफ्टी पर नजर रखिए। यहां तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार में इस दिन उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 11 जुलाई को चन्द्रमा का गोचर धनु राशि में सूर्य के उत्तर अषाढ़ा नक्षत्र में होगा और चन्द्रमा गुरु और सूर्य के सामने गोचर करेंगे। लिहाजा इस दिन बाजार में पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के अलावा बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है। बाजार में इस दिन सामान्य कारोबार होगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728