Sant Nirankari Mission: संत निरंकारी मिशन के शिविर में श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 10:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sant Nirankari Mission: संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में राजधानी के दो स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीतापुरी और जनकपुरी में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मिशन के 149 भक्तों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

रक्त संग्रहित करने हेतु अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान हॉस्पिटल के ब्लड बैंक और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई। दोनों शिविरों का उद्घाटन मिशन के पदाधिकारी राजकुमारी और नरिंदर सिंह, उपाध्यक्ष -केंद्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड ने किया। उनके साथ डॉ. नरेश अरोड़ा (मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर) भी उपस्थित रहे। मिशन द्वारा अभी तक 7,317 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,10,440 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। 

PunjabKesari sant nirankari mission


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News