Amarnath Yatra 2025: जयकारे लगाते भगवती नगर आधार शिविर से 6,979 श्रद्धालुओं का चौथा जत्था रवाना

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पंजीकरण के लिए लग रही लम्बी कतारें
वैष्णवी धाम, सरस्वती धाम और महाजन हाल में सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। दूसरी तरफ पुरानी मंडी में साधुओं के भी पंजीकरण करने की प्रक्रिया जारी रही। जम्मू रेलवे स्टेशन के समीप पंजीकरण केंद्र सरस्वती धाम में नियुक्त अधिकारी के अनुसार सरस्वती धाम में प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों के लिए हर प्रकार की सुविधा सुनिश्चित की है। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि भीषण गर्मी में उन्हें घंटों लाइनों में लगकर पंजीकरण करवाना पड़ रहा है।

लंगरों से शिवभक्तों को बड़ी राहत
जम्मू सहित पूरे राज्य में विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह लंगर लगाए हुए हैं। 
लखनपुर से लेकर जम्मू, ऊधमपुर से लेकर बनिहाल और पहलगाम, बालटाल आधार शिविरों के अलावा पवित्र गुफा तक देश के विभिन्न राज्यों के भंडारा संगठन लंगरों के माध्यम से शिवभक्तों की निष्काम सेवा में लगे हुए हैं। इसी प्रकार जम्मू के आधार शिविर में भी तीर्थयात्रियों के लिए 24 घंटे लंगर की व्यवस्था है।

महादेव के जयकारों के साथ यात्री पहुंच रहे जम्मू शहर
जय बाबा बर्फानी, देवों के देव महादेव के जयकारे लगाते हुए बाहरी राज्यों से यात्री मंदिरों की नगरी शहर जम्मू पहुंच रहे हैं। यात्रा के लिए बनाया गया भगवती नगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर हो या अन्य हाल इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरे पड़े हैं। बाहरी राज्यों से आ रहे यात्री खासे उत्साहित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News