शरारती लोगों पर नकेल कसना समय की मुख्य जरूरत: जत्थेदार श्री अकाल तख्त
punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 07:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने गत दिवस सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में योग मुद्रा में लड़की द्वारा तस्वीरें खिंचवा सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में कहा कि शरारती लोगों पर नकेल कसना समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब सिख आध्यात्मिकता का केंद्र हैं और यहां संपूर्ण मानव जाति को दैवीय एकता का संदेश मिलता है लेकिन सिख धर्म में योगासन का कोई महत्व नहीं है। सिख धर्म शुद्ध और अनोखा धर्म है जिसके बारे में कुछ ताकतें जानबूझकर गलत प्रचार में लगी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान ने शारीरिक व्यायाम के लिए सिखों को गतका जैसी कला दी है। सिख योग नहीं, बल्कि गतका खेलते हैं। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को ध्यान देने का आदेश दिया कि भविष्य में सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दरबार साहिब के समूह में ऐसी क्रिया या कर्म न होने दिया जाए, जो गुरुघर की मर्यादा को भंग करता हो।