Religious Katha: मनचाही इच्छा पूरी न होने पर आप भी हैं परेशान तो अवश्य पढ़ें ये कथा

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Religious Katha: शेख सादी मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे। इतने में उन्होंने देखा कि एक अमीर आदमी नमाज पढ़ने आया है और उसके पैरों में हीरे-जवाहरात जड़ी जूतियां हैं। उन्हें यह भी पता चला कि वह अमीर आदमी साल में एक बार ही नमाज पढ़ने आता है। शेख सादी मन ही मन बोले-हे अल्लाह! मैं रोज नमाज पढ़ता हूं, किन्तु मेरे पास फटी-पुरानी जूतियां हैं।

PunjabKesari Religious Katha
 
यह अमीर इंसान साल में एक ही बार नमाज पढ़ता है, लेकिन इसके पास रत्न जड़ित जूतियां हैं।

PunjabKesari Religious Katha

यह कैसा न्याय है?
शेख सादी यह सोच ही रहे थे कि वहां एक अपाहिज भी नमाज पढ़ने आ गया। उसके दोनों पैर नहीं थे, लेकिन उसने नमाज अदा करने में कभी कोताही नहीं की। यह देखकर शेख सादी ने तुरन्त अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा- मुझ पर अल्लाह ने क्या कम इनायत की है, जो मुझे यहां तक आने के लिए दो सही-सलामत पैर दिए हैं। अत: इंसान को ईश्वर के प्रति सदैव आभारी रहना चाहिए। 

PunjabKesari Religious Katha


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News