Daily horoscope : ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का प्रभाव आपके जीवन में लाएगा हसीन मोड़
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, इरादों में मजबूती, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।
वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, आम हालात बेहतर बने रहेंगे।
मिथुन: बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा किसी समस्या को सुलझाने के लिए उनका सहयोग बड़ा इंस्ट्रूमैंटल रहेगा, मगर धन का ठहराव कम ही होगा।
कर्क : ठेकेदारी तथा सरकारी महकमों को सप्लाई का काम करने वालों को अपने कामकाजी कामों, प्रोग्रामों में अच्छा लाभ मिलेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना चाहिए।
कन्या : आम सितारा कमजोर, इसलिए पैदा होने वाली उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों से अपने आपको बचाकर रखें।
आज का राशिफल 8 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (8th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 8 अप्रैल- दिल नहियो लगदा तेरे बिन एक पल दिल नहियो लगदा
तुला: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, मान सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोगों की मदद तथा सहयोग के साथ आपको किसी सरकारी समस्या को सुलझाने में सफलता मिलेगी।
धनु : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल राह से हटेगी, आप अपने किसी प्रोग्राम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
मकर: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं को इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों।
कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।
मीन: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।