Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा Lucky

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सरकारी कामों के लिए सितारा चूंकि अच्छा है, इसलिए यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल राह से हट सकती है, मान-यश की प्राप्ति। 

वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

मिथुन: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए सीमा में खान-पान करना सही रहेगा, लिखत-पढ़त के काम भी सतर्कता के साथ निपटाएं।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर भी आपकी धाक-पैठ बनी रहेगी।

सिंह: न तो दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उसकी नैगेटिव फोर्स का कम मूल्यांकन करें।

कन्या : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती, कोई स्कीम भी सिरे चढ़ेगी।

आज का राशिफल 5 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (5th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 5 दिसंबर - पी लूं तेरे नीले-नीले नैनो से शबनम

धनु : जो लोग वहीकल्स की सेल- परचेज का काम करते हैं, उन्हें अपनी कामकाजी मेहनत की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मकर: कारोबारी दशा सुखद कारोबारी कोशिशें तथा भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी, मगर घटिया लोगों से फासला रखें।

कुम्भ : चूंकि सितारा उलझनों वाला है, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लेना सही रहेगा, सफर भी न करें।

मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहे के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील शटरिंग, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News