Daily horoscope : आज इन राशियों के भरेंगे धन के भंडार

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, कामकाजी दशा अच्छी, इरादों में मजबूती, आज आपके आम हालात अनुकूल चलेंगे।

वृष: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।

मिथुन: मित्र, सज्जन-साथी तथा बड़े लोग मेहरबान रहेंगे और आपके किसी काम को संवारने में हैल्पफुल रह सकते हैं।

कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा संवारने वाला, कामकाजी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट दे सकती है।

सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

कन्या: ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए, लिखत-पढ़त का कोई काम भी जल्दबाजी में न करें।

Friday special: इन संकेतों से जानें, लक्ष्मी किस पर सदैव रहती हैं प्रसन्न

आज का राशिफल 17 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Mohini Ekadashi: आप भी रख रहे हैं मोहिनी एकादशी व्रत, पुण्य लाभ के लिए ये पढ़ना न भूलें

आज का पंचांग- 17 मई, 2024

शुक्रवार को किसी को न दें ये 3 चीजें, गरीबी नहीं छोड़ेगी घर का पीछा

Shaheed Mahavir Singh Martyrdom Day: शहीद महावीर सिंह को कालापानी की सजा भी डरा न सकी

Anger Management: कागज पर लिख कर फाड़ने से ‘खत्म होगा गुस्सा’!

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Vaishakh Purnima 2024: सर्वार्थ सिद्धि योग में रखा जाएगा वैशाख पूर्णिमा का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन नियम

लव राशिफल 17 मई- पीलू तेरे नीले-नीले नयनों में शबनम

Tarot Card Rashifal (17th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मोहिनी एकादशी के दिन श्री हरि को चढ़ाएं ये 4 फूल, चमक उठेगा भाग्य

Maa Vaishno Devi Dham: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जून से शुरू करेगा जम्मू-सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा

तुला : सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

वृश्चिक: राजकीय कामों में कामयाबी तो मिलेगी मगर कोई भी कोशिश लाइटली न करनी चाहिए, वैसे तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

धनु : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी भागदौड़ व्यस्तता भी बनी रहेगी।

मकर: चूंकि सितारा पेट में गड़बड़ी रखने वाला है, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, सफर भी न करें।

कुम्भ :  व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, मगर तबीयत में तेजी।

मीन: कमजोर सितारा तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने पर घबराहट महसूस कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News