Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन से आर्थिक तंगी होगी दूर

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 11:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : चूंकि उलझनें झगड़े सामने आ सकते हैं, इसलिए आपको हर फ्रंट पर हर स्थिति का प्रो-एक्टिव होकर सामना करना चाहिए।

वट सावित्री और शनि जयंती का महासंयोग, इन राशियों का शुरू हो जाएगा Golden Time

वृष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, टूरिज्म, मेडिसिन, कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

आज का पंचांग- 1 जून, 2024

मिथुन: सितारा कामयाबी वाला तो है फिर भी आपको हर यत्न पूरा जोर लगाकर करना चाहिए, क्योंकि अनमने मन से किया गया कोई भी काम सिरे न चढ़ सकेगा।

आज का राशिफल 1 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : चूंकि मन तथा सोच पर नेगेटिविटी हावी रह सकती है इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत काम न हो जाए।

लव राशिफल 1 जून - प्यार का रंग है फिजाओं में, धड़कनों में तेरे गीत हैं मिले हुए

सिंह : सेहत के मामले में अटेंटिव रहने की जरूरत होगी, ध्यान रखें कि आपके कहीं चोट न लग जाए, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

Tarot Card Rashifal (1st June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रट पर तनाव परेशानी रह सकती है।

June 2024 Shubh Muhurat: जून में मांगलिक कार्य करने के लिए ये दिन हैं बेहद खास, देखें शुभ मुहूर्त की पूरी List
 

तुला : दुश्मनों की अनदेखी न करें, क्योंकि सितारा आपको परेशान रखने तथा आपकी मुश्किलें बढ़ाने वाला है, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: कामकाजी दशा ठीकठाक, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मगर संतान के लिए ग्रह ढीला, वैसे मान-सम्मान बना रहेगा।

आपका राशिफल- 1 जून,  2024

धनु : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न ढीले मन से न करें, क्योंकि ग्रह ज्यादा फेवरेबल नहीं है।

Vastu For Restaurant: अगर आप भी हैं अपना Restaurant खोलने के चाहवान, तो इन वास्तु नियमों का अवश्य रखें ध्यान

मकर: घटिया नेचर तथा सोच वाले साथी, मित्र आपको परेशान करने में बिजी रह सकते हैं इसलिए उनसे सावधान रहें।

कुम्भ : सितारा बेशक कारोबारी कामों को संवारने वाला तो है फिर भी आपको कामकाजी मामलों में अटैंटिव रहना होगा।

 मीन: कारोबारी कामों के लिए सितारा अच्छा, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर तबीयत में चिड़चिड़ापन रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News