Daily horoscope : आज धन-संपत्ति के लाभ से भर जाएगी इन राशियों की खाली झोली

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 08:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
  
मेष :  जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारे के कारण हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, शुभ कामों में ध्यान, संतान का सुपोर्टिव रवैया भी भरोसे योग्य रहेगा।   

वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न फेवरेबल नतीजा दे सकता है, मान-यश की प्राप्ति मगर स्वभाव में गुस्सा होगा।

मिथुन: जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, तेज प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा। 

कर्क : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में पेशकदमी होगी, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।  

सिंह : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, पानी का मर्यादित इस्तेमाल करें।

कन्या: चूंकि सितारा उलझनों-झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी नया यत्न शुरू न करना बेहतर रहेगा, सफर भी न करना सही रहेगा।  

आज का राशिफल 12 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

आज का पंचांग- 12 जून, 2024

Tarot Card Rashifal (12th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Wednesday special: बुधवार को घर से लेकर निकले ये चीज, होंगे चमत्कार और बनेंगे बिगड़े काम

Market Astrology (12 जून से 18 जून तक) : आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव !

Foot Samudrik Shastra: पैरों की बनावट से जानें दूसरों के दिल की बात

जब त्रिदेव माता अनुसुईया के वात्सल्य प्रेम के बंदी बन गए...

Somnath Jyotirlinga: 17 बार लूटने के बाद भी अपने पूर्ण दमखम के साथ खड़ा है

Budh Gochar 2024: इस दिन मिथुन राशि में गोचर करेंगे बुध जानें, किन राशियों के जीवन में लगेंगे चार चांद

Jyeshtha Purnima 2024: 21 या 22 जून जानें, कब रखा जाएगा ज्येष्ठ माह में पूर्णिमा का व्रत ?

लव राशिफल 12 जून -  छेड़ ले तू भी दिल के तारों को

तुला : सितारा आमदन वाला है, अर्थदशा भी कंफर्टेबल रहेगी, मान-यश की प्राप्ति, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर।

वृश्चिक: सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोगों के रुख में लिहाजदारी बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।  

धनु : उद्देश्यों-मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, इरादों में मजबूती, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे। 

मकर: सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में बदपरहेजी न करना सही रहेगा, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना ठीक रहेगा।   

मीन: दुश्मनों की शरारतों-हरकतों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News