Daily horoscope : आज इन राशियों को होगी खूब कमाई

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष:  सफलता साथ देगी तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, बड़े लोगों के रुख में साफ्टनैस तथा लिहाजदारी बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे। 

वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, अर्थदशा भी ठीक-ठाक।  

मिथुन: मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखना जरूरी, पेट में खराबी तथा रेशा, नजला, जुकाम का डर भी रह सकता है।  

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, प्रोग्रामों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच रहेगी।  

सिंह : दुश्मनों की शरारतों-हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी, क्योंकि वे आपको घेरने, आपकी टांग खींचने के लिए यत्नशील रहेंगे।

कन्या: किसी उलझी-रुकी समस्या को सैटल करने के लिए संतान का सहयोग लिया जा सकता है, धार्मिक कामों में ध्यान।

आज का राशिफल 29 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

Masik Kalashtami: इस शुभ मुहूर्त में मनाई जाएगी मासिक कालाष्टमी, ये है पूजा विधि

आज का पंचांग- 29 मई, 2024

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Market Astrology (29 मई से 4 जून तक) : आने वाले सप्ताह में सितारों का मार्केट पर प्रभाव !

Muni Shri Tarun Sagar: कब्रों में रहने वाले मुर्दों और कमरों में रहने वाले मनुष्यों में कोई फर्क नहीं

Varadharaja Perumal Temple: 40 वर्ष में एक बार पूजे जाते हैं इष्टदेव

तीर्थों के गुरु पुष्कर का मुख्य आकर्षण हैं ये स्थल, आप भी करें दर्शन

Vastu Tips For Sleeping: इस दिशा की तरफ पैर कर के सोना होता है बेहद अशुभ, जानें इसके पीछे की वजह

Shani Jayanti : शनि की साढ़े साती, ढैय्या या महादशा से बचने के लिए करें ये काम

Apara Ekadashi 2024: अपार धन और प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए इस दिन रखा जाएगा अपरा एकादशी का व्रत, जानें Date

Chaturgrahi Yoga 2024: 31 मई से वृष राशि में बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन 5 राशियों का चमकेगा भाग्य

Kedarnath Dham: 18 दिनों में 5,09,688 श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ

Tarot Card Rashifal ( 29th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 29 मई- इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार

Vastu Tips For Sleeping: इस दिशा की तरफ पैर कर के सोना होता है बेहद अशुभ, जानें इसके पीछे की वजह 

तुला : यत्न करने पर प्रापर्टी के किसी काम में कोई बाधा-मुश्किल हट सकता है, मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।

वृश्चिक: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी तौर पर भी आप एक्टिव बने रहेंगे।

धनु : गाड़ियों की सेल-परचेज के काम के साथ जुड़े लोगों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिल सकती है।

मकर: कामकाज की दशा अच्छी, कामकाजी टूरिंग प्लान करना भी लाभप्रद्र रहेगा, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी। 

कुम्भ :  खर्चों के प्रैशर के कारण फाइनैंशियली आप कुछ तंगी महसूस कर सकते हैं, अपनी पेमेंट भी कहीं फंसने न दें।

मीन: लोहा, लोहा-मशीनरी, हार्डवेयर, सरिया, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों की अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News