Daily horoscope : आज ये राशियां नई शुरुआत के लिए रहें तैयार

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 02:54 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : बड़े लोगों के सॉफ्ट सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, कारोबारी टूरिंग का अच्छा रिजल्ट देने वाला, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-यश की प्राप्ति, मगर मन कुछ कमजोर तथा अस्थिर सा रह सकता है।

कर्क : खर्चों के बढ़ने तथा आपकी किसी पेमैंट के फंसने का डर है, इसलिए फाइनेंशियल फ्रंट पर सचेत रहने की जरूरत है।

सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।

कन्या: कोशिशों, इरादों, मनोरथों में कामयाबी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ परेशानी रह सकती है।

June 2024 Scorpio Horoscope: वृश्चिक राशि के लिए जून महीने का मासिक राशिफल

12 साल बाद वृषभ राशि में चार ग्रहों का योग, चमकेगी इन राशियों की क़िस्मत

Gayatri Jayanti 2024: रवि योग और चित्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी गायत्री जयंती ? ये है सही डेट और मुहूर्त

चांद नज़र आया, 17 को होगी ईद-उल-अजहा : शाही इमाम

Tarot Card Rashifal (8th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Saturday special: शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आज करें ये उपाय

लव राशिफल 8 जून - दिल में मोहब्बत है, आंखों में प्यार

आज का पंचांग- 8 जून, 2024

Good luck के लिए गरुड़ पुराण में बताए गए इन कामों से करें दिन की शुरुआत

Vastu tips for Kitchen: मां लक्ष्मी का आशीर्वाद चाहते हैं तो रसोई में खत्म न होने दें ये भोज्य पदार्थ

Most Multi Talented Zodiac Signs: इन 4 राशियों के जातक होते हैं मल्टी-टैलेंटेड, हर कार्य में जल्दी सफलता करते हैं हासिल

नमक की बोरी में त्रिलोकपुर आई थी मां, पिंडी रूप में करती हैं मनोकामनाएं पूरी

Kamrunag Lake- देवता को भोग के बाद झील में भेंट किए जाते हैं सोना-चांदी

Srimad Bhagavad Gita: श्रीकृष्ण से जानें, क्या है भाग्य का आधार

Muni Shri Tarun Sagar: इंसान सच्चाई के रास्ते पर चले तो ‘गॉड’ बन जाता है और बुराई के रास्ते पर चले तो ‘डॉग’

Story of Akbar and Tansen: तानसेन से भी बड़े संगीतकार थे ये महाराज, पढ़ें बहुत ही सुंदर कथा

तुला : धार्मिक कामों में रुचि, आप अपनी भागदौड़ से किसी बाधा मुश्किल को हटाने में सफल हो सकते हैं।

वृश्चिक: सितारा पेट के लिए ढीला, बाई वस्तुओं तथा पानी का परहेज के साथ इस्तेमाल करें, नुकसान का भी डर।

धनु : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, कोशिशें भी अच्छा रिजल्ट देंगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल बना रहेगा।

मकर: शत्रुओं के कारण आपको विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है, मन भी टैंस, अशांत, डिस्टर्ब सा रहेगा।

कुम्भ : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, आप हर फ्रंट पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मीन: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरुआती यत्न करने पर फेवरेवल नतीजा बरामद होने की आशा, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News