Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेंगे कई सुनहरे अवसर

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 09:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का कामकाज करने वालों को भरपूर लाभ मिलने की आशा।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर पानी का मर्यादित इस्तेमाल करें।

कर्क : उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों के कारण आपका कोई बना-बनाया काम उलझ बिगाड़ सकता है, सफर भी परेशानी वाला होगा।

सिंह : व्यापार, कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग भी लाभ देगी, यत्न करने पर कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

कन्या: सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।

आज का पंचांग- 7 जून, 2024

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार की रात करें यह उपाय, आर्थिक संकट होंगे दूर

Astrology: इन 4 राशियों को घर से दूर जाने पर ही मिलती है अपनी मंजिल
 
Tarot Card Rashifal (7th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 7 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 7 जून - आज फिर तुमपे प्यार आया है...

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

बैंकॉक में है सोने के ब्रह्मा जी का मंदिर, बुरी शक्तियां रहती हैं काबू

Chaturmas: इस दिन से शुरू हो रहा है चातुर्मास, सभी मांगलिक और शुभ कार्य हो जाएंगे बंद

Good and bad karma: इस विधि से अपने अच्छे और बुरे कर्मों को पहचानें

Interesting Story- जब पुत्र ने किया पिता की भावनाओं का कत्ल...

भोजन करने के इस तरीके से बढ़ती है उम्र

Budh Transit 2024: एक साल बाद अपने घर आए बुध, इन 6 राशियों की भरेंगे झोली

तुला : आपकी भागदौड़ तथा प्लानिंग सिरे चढ़ेगी, इरादों में मजबूती, कामकाजी दशा भी सही रहेगी, सफर भी सफल होगा।

वृश्चिक: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं इसलिए लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, सफर भी टाल दें।

धनु : अर्थ तथ कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर होगी, शुभ कामों में ध्यान।

मकर: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करनी सही रहेगी, अपने डावांडोल मन के कारण आप कोई भी कोशिश शुरू न कर सकेंगे।

कुम्भ : अपनी पॉजिटिव सोच तथा अप्रोच के कारण आपको हर काम आसान दिखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मीन: प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोगों के रुख में भी लिहाजदारी तथा सॉफ्टनैस बनी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News