चन्द्र दर्शन: आज इन राशियों की हर मनोकामना होगी पूरी
punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 11:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आम सितारा कमजोर, इसलिए किसी न किसी मुश्किल, पेचीदगी के साथ आपका वास्ता रह सकता है, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
वृष: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, टूरिज्म, मैडीसन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मिथुन: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसरों के रुख में साॅफ्टनैस आपकी किसी समस्या को संवारने में हैल्पफुल हो सकती है, शत्रु कमजोर।
कर्क : धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में पेश आ रही कोई बाधा मुश्किल बनी रह सकती है।
सिंह : सितारा सेहत के लिए ढीला इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं को इस्तेमाल न करें जो आपकी सेहत तथा तबीयत को सूट न करती हों।
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चे पर कुछ फिक्र, परेशानी रहने का डर।
Weekly numerology (11th-17th march): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह
Phulera Dooj: इस विधि से करें फुलेरा दूज की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा
Tarot Card Rashifal (11th March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 11 मार्च - दिल मेरा पागल है जाना इसको तुम बहला दो
Astrology Zodiac: जो चाहते हैं, अपने जीवन में वो ही प्राप्त करते हैं इन 5 राशियों के लोग
Ramadan 2024: सऊदी अरब में रमजान का चांद दिखा, सोमवार को पहला रोजा
Bazar ke star: 35 दिन बाद उदय होंगे बुध, कंसोलिडेट करेगा बाजार
Things To Do Right After Shower: नहाने के बाद ये काम बदल सकते हैं आपकी पूरी जिंदगी
Sahityotsav: साहित्योत्सव आज से, 1100 से ज्यादा लेखक व विद्वान लेंगे भाग
आज का राशिफल 11 मार्च, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
तुला : बेशक शत्रु आपका कुछ बिगाड़ तो न सकेंगे तो भी वे आपको परेशान, अपसैट जरूर रख सकते हैं, सफर भी न करें।
वृश्चिक: संतान की तरफ से कुछ फिक्र, परेशानी रहने का डर, इसलिए सावधानी रखें मगर आम हालात नार्मल बने रहेंगे।
धनु : कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए आपके यत्नों, भागदौड़ का कोई खास नतीजा न मिलेगा, मन भी कुछ अपसैट सा रहेगा।
मकर: हल्की नेचर तथा सोच वाले किसी साथी, सहयोगी की तरफ से परेशानी मिलेगी, उसकी तरफ से सहयोग का भी अभाव दिखेगा।
कुम्भ : कामकाजी भागदौड़ तथा मेहनत का कोई खास नतीजा बरामद न होगा, कारोबारी टूरिंग भी न करना सही रहेगा।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी तो मिलेगी, मगर भरपूर जोर लगाना तथा भागदौड़ करनी सही रहेगी।