चन्द्र दर्शन : आज इन राशियों के जीवन में आएगी ढेर सारी खुशियां
punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 09:25 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस आपके किसी काम को संवारने में हैल्पफुल होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।
मिथुन: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में संभल-संभाल रखनी चाहिए, वैसे मन भी अशांत, परेशान रहेगा।
कर्क : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच अपरोच रहेगी।
सिंह : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे।
कन्या: संतान की मदद के साथ आप अपनी किसी समस्या को सुलझाने में दो कदम आगे बढ़ सकते हैं, मगर तबीयत में तेजी रहेगी।
Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, सूर्य देव के साथ शनि भी रहेंगे मेहरबान
Friday Special: जीवन में भरपूर धन की इच्छा रखने वाले करें ये उपाय, चारों दिशाओं से बढ़ेगी आवक
Lohri: लोहड़ी की रात आग की लपटें, सूर्य तक पहुंचाती हैं ये संदेश
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
आज का राशिफल 12 जनवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (12th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 12 जनवरी- जो तू मिला तो सजी है दुनिया मेरी हमदम
Birthday of Swami Vivekananda: जानें, स्वामी विवेकानंद जयंती पर क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस
सर्दी के मौसम में प्रकृति से निकटता का लीजिए आनंद और हो जाएं मुग्ध
Pongal 2024: इस दिन से शुरू हो रहा है चार दिवसीय पोंगल पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
Ram Mandir Pran Pratishtha: 7000 रामभक्तों को चांदी के सिक्के के साथ मिलेगा प्रसाद
Swami Vivekananda Jayanti: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जानें, उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जाप, एक ही रात में हर परेशानी होगी दूर
तुला : किसी अदालती काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग आपके प्रति नर्म रुख रखेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।
वृश्चिक: आम सितारा सुदृढ़, उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, सरिया, स्टील फर्नीचर, स्टील शटरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
कुम्भ: चूंकि समय उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला है इसलिए अच्छी तरह सोचे-विचारे बगैर कोई यत्न न करें।
मीन: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी।