जगन्नाथ यात्रा : आज इन राशियों के पूरे होंगे सारे मंगल कार्य

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 08:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: किसी काम को निपटाने के लिए बाद दोपहर तक आप जो भागदौड़ करेंगे, उसका फेवरेवल रिजल्ट मिलेगा, फिर बाद में भी समय कामयाबी वाला होगा।

Chaturmas 2023: इस दिन से शुरू होगा भगवान विष्णु का शयन काल, अगले 5 माह तक नहीं होगा कोई मांगलिक काम

वृष: बाद दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए सितारा बेहतर, मान-सम्मान की प्राप्ति, फिर बाद में आपकी पैठ प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

Jagannath Rath Yatra: आज निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा, पढ़ें कथा

मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक नुकसान परेशानी देने तथा आपके किसी बनते काम को उलझाने वाला होगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

आज का पंचांग- 20 जून, 2023

कर्क : सितारा बाद दोपहर तक कमजोर, न तो कारोबारी टूरिंग करें और न ही किसी के नीचे अपनी पेमेंट फंसने दें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

Hanuman ji Bhog: सभी कष्टों का होगा निवारण मंगलवार के दिन हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग

सिंह : सितारा बाद दोपहर तक आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, मगर बाद में अकारण मुश्किलें झमेले उत्पन्न होंगे।

आज का राशिफल 20 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कन्या: सितारा बाद दोपहर तक सरकारी कामों को संवारने तथा आपकी इज्जत-मान बनाए रखने वाला, फिर बाद में अर्थ दशा बेहतर बनेगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

Tarot Card Rashifal (20th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक ढीला, सेहत के प्रति अटैंटिव रहना सही रहेगा, फिर बाद में हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

लव राशिफल 20 जून - जरा-जरा बहकता है महकता है आज तो मेरा तन-बदन

धनु: सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए बेहतर मगर बाद में न चाहते हुए भी विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मकर: सितारा बाद दोपहर तक झमेलों परेशानियों को जागृत रखने वाला, मगर बाद में तबीयत में खुशदिली-जिंदादिली बढ़ेगी।

Uttarakhand: चंपावत में रूपनगर के सिख श्रद्धालुओं की बस पलटी, 25 घायल

कुम्भ: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, इरादों तथा उद्देश्यों, मनोरथों में कामयाबी देने वाला मगर बाद में टेंशन परेशानी बढ़ेगी।

Jagannath Rath Yatra: रथ यात्रा उत्सव की धूम द्वारका इस्कॉन में होगा सत्कार

मीन: सितारा बेहतर हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम भी मैच्योर होगा, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News