Daily horoscope : आज इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, तबीयत में खुशदिली एवं जिंदादिली रहेगी।

वृष: मन टैंस, अस्थिर, डावांडोल सा रहेगा, चाहकर भी आप कोई फैसला लेने में दिक्कत महसूस करेंगे, सफर भी नुकसान वाला।

मिथुन: आम सितारा सुदृढ़, इरादों में मजबूती, मोरेल बूस्टिंग भी रहेगी, प्लानिंग-प्रोग्रामिंग आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा।

कर्क : सितारा कामयाबी देने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना चाहिए ताकि किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।

सिंह: कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

कन्या : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कारोबारी टूरिंग का फेरवेबल नतीजा देने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 15 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (15th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 15 अप्रैल- बत्ती न बुझा मुझे लगता है डर, अंधेरे में हो न जाये कुछ गड़बड़

तुला: कारोबारी दशा बेहतर, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

वृश्चिक: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।

धनु : सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

मकर: यत्न तथा भागदौड़ करने पर कोई सरकारी बाधा मुश्किल हटेगी, मगर घटिया लोगों से दूरी रखें।

कुम्भ :  किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा। 

मीन: सेहत खास कर पेट की संभाल रखनी ठीक रहेगी, मगर कामकाजी हालात पहले जैसे बने रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News