दर्श अमावस्या: आज इन राशियों के जीवन में होगी धन की भारी बारिश
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 09:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी कामों को संवारने वाला, किसी रुके पड़े कारोबारी कामों को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा।
Sawan 2023: 2 साल बाद विशेष संयोग, सावन के महीने में इन राशियों पर बरसेगी भोले बाबा की विशेष कृपा !
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा, कारोबारी टूरिंग प्लान करना फ्रूटफुल रहेगा।
Shani Vakri 2023: 17 जून से 4 नवंबर तक इन राशियों पर रहेगी शनि की तिरछी नजर !
मिथुन: खर्चों का जोर, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, लेन-देन के काम भी अलर्ट रहकर निपटाएं, ताकि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
कर्क : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
आज का राशिफल 17 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, आप जो भी यत्न करेंगे, पूरे जोश-उत्साह के साथ करेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।
Tarot Card Rashifal (17th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कन्या: धार्मिक-सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ न कुछ आगे जरूर बढ़ेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
लव राशिफल 17 जून - बांहों के दरमियां दो प्यार मिल रहे हैं
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: खान-पान में संयम बरतना तथा मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, सफर भी टाल देना चाहिए।
Pakistan news: पाकिस्तान जाने के लिए 205 श्रद्धालुओं को मिला वीजा
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे।
Paonta Sahib: श्री हेमकुंट साहिब पैदल जा रहे श्रद्धालु ट्रक की चपेट में आए, 2 की मौत
धनु: बढ़त वैर विरोध आपको परेशान अपसैट रखेगा, आप किसी भी काम को हाथ में लेने पर घबराहट महसूस करेंगे।
मकर: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इज्जत मान की प्राप्ति।
कुम्भ: प्रापर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव- दबदबा बना रहेगा।
मीन: कामकाजी साथी, मित्र सहयोगी, आपके साथ तालमेल सहयोग रखेंगे तथा उन पर आपकी पैठ दनदनाहट बनी रहेगी।