Daily horoscope: आज इन राशि वालों का हर सपना होगा पूरा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 09:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: किसी समस्या को सुलझाने के लिए किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु भी अपने आपको कमजोर समझंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
Tarot Card Rashifal (1st March): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंटस का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मिथुन: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का इस्तेमाल ध्यान से करें, क्योंकि गले में खराबी का डर।
आज का राशिफल 1 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : सितारा चूंकि उलझनों-झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए न तो कोई काम अनमने मन से करें और न ही कोई नया यत्न या काम शुरू करें।
लव राशिफल 1 मार्च- प्यार राग है आशिकी चढ़ता खुमार है
सिंह : सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने, लाभ देने वाला, यत्न करने पर किसी कारोबारी प्लानिंग में कोई पेचीदगी भी हटेगी।
Amalaki Ekadashi- आमलकी एकादशी पर घर में लगाएं ये पौधा, बढ़ेगा Bank Balance
कन्या: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी आपके प्रति सॉफ्ट, सुपोर्टिव, हमदर्दाना रुख रखेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इरादों में कामयाबी मिलगी।
March 2023 Tarot Monthly Rashifal: आपके कार्ड लाएं हैं क्या खास
वृश्चिक: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा, मगर जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।
Jupiter Transit 2023: 22 अप्रैल को गुरु करेंगे गोचर, मीन राशि को मिलेंगे ये शुभ फल
मकर: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें, क्योंकि वे आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प रहेंगे।
Jammu: डोडा में मिली हजारों साल पुरानी पत्थर की मूर्तियां
कुम्भ: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा, नेक कामों में ध्यान।
मीन: जमीनी-अदालती कामों में पक्ष सुदृढ़, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे, बड़े लोगों के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या हल हो सकती है।