Daily Horoscope: आज शनि देव की कृपा से इन राशियों के सभी रोग होंगे दूर
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 08:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा दोपहर तक कमजोर, किसी भी नए काम या यत्न को हाथ में न लें, फिर बाद में आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट दे सकती हैं।
आज का राशिफल 11 फरवरी, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: सितारा दोपहर तक बेहतर, प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय बेहतर, फिर बाद में आपको हर फ्रंट पर सावधानी रखनी होगी।
मिथुन: सितारा दोपहर तक कामयाबी देने, तेज प्रभाव, दबदबा बनाए रखने वाला, मगर बाद में भी हर फ्रंट पर बेहतर हालात बनेंगे।
Tarot Card Rashifal (11th february): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : सितारा दोपहर तक उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनए रखने वाला, अलबता बाद में जमीनी कामों में बेहतरी हो सकती है।
लव राशिफल 11 फरवरी- तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई
सिंह : सितारा दोपहर तक फाइनैंशियल पोजीशन बेहतर रखने, मान-सम्मान बढ़ाने वाला, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।
Saturday Special: तरक्की और धन के सारे रास्ते खोल देंगे मां कलिका से जुड़े ये उपाय
कन्या: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा हर फ्रंट पर सफलता की राहें खोलने वाला, मगर सेहत की संभाल रखनी ठीक रहेगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: सितारा दोपहर तक नुक्सान देने तथा किसी न किसी पंगा को जागृत रखने वाला, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: सितारा दोपहर तक धन लाभ देने तथा किसी कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने वाला, फिर बाद में खर्चों पर कंट्रोल रखना सही रहेगा।
Kamshet Tourism: पैराग्लाइडिंग के साथ लें आध्यात्म का आनंद
धनु: सितारा दोपहर तक राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, फिर बाद में कामकाजी प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी।
वस्तुओं का संग्रह करने से पहले पढ़ें गांधी जी की ये अहम सीख
मकर: सितारा आम तौर पर आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
कुम्भ: सितारा दोपहर तक पेट के लिए ढीला, खानपान संभल-संभाल कर करें, फिर बाद में यत्न करने पर कोई स्कीम मैच्योर हो सकती है।
मीन: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, विजय साथ देगी, मगर बाद में विपरीत हालात बन सकते हैं, चौकसी रखें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा