प्रदोष व्रत: सप्ताह के आरंभ में इन राशियों की सभी कामनाएं होंगी पूरी

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 09:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

आज का राशिफल 5 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: सितारा नुक्सान, धन हानि देने, टैंशन परेशानी रखने वाला, न तो कोई काम जल्दबाजी में फाइनल करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, कारोबारी प्लानिंग का बेहतर नतीजा देने वाला, मगर सेहत के मामले में अटैंटिव रहना होगा।

आज का राशिफल 5 दिसंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : जिस काम के लिए मन बनाएंगे या यत्न करेंगे उसमें न सिर्फ कोई पेचीदगी ही हटेगी बल्कि कदम बढ़त की तरफ रहेगा। 
सिंह : आमतौर पर मजबूत सितारा हर मोर्चा पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, विरोधी आपकी पकड़ में रहेंगे।

Som Pradosh: आज घर लाएं ये सामान बरसेगी शिव कृपा, नहीं रहेगा कोई अभाव

कन्या: पेट का ध्यान रखें क्योंकि सितारा सेहत के लिए ढीला है मगर कारोबारी दशा ठीकठाक रहेगी, समय संतोष से कटेगा।

Tarot Card Rashifal (5th december):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लव राशिफल 5 दिसंबर- सांसों का चलना, दिल का मचलना

तुला: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर तबीयत में तेजी।
वृश्चिक: टैंस, अशांत, अस्थिर तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी काम को उसके टार्गेट तक न पहुंचा सकेंगे।

Weekly numerology (5th-11th December): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

धनु: समय प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग को उसकी मंजिल की तरफ ले जाने वाला, मगर संतान की तरफ से मन चिंतित सा रह सकता है।
मकर: कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए किसी भी इंपोर्टैंट काम को हाथ में लेने से बचना चाहिए।

गीता के उपदेश मानवता को दिखा रहे ज्ञान और शांति का मार्ग : खट्टर

कुम्भ: घटिया लोगों के साथ न तो ज्यादा निकटता रखें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में बी.एस.एफ. का 58वां स्थापना दिवस मनाया

मीन: कामकाजी कामों को गंभीरता तथा पूरा जोर तथा ध्यान लगाकर अटैंड करें क्योंकि बेध्यानी नुक्सान देने वाली है।

क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न के बीच हिमाचल के होटल होंगे पैक्ड

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News